32.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

एफएलएन मेला संबंधित उन्मुखीकरण आयोजित

एफएलएन मेला संबंधित उन्मुखीकरण आयोजित

गाडरवारा । विगत दिवस विकासखंड चीचली के जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को आयोजित होने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेले से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर सत्यम ताम्रकार द्वारा जिला शिक्षा केंद्र से प्राप्त पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से जन शिक्षा केंद्र अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक विभाग प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों को इस मेले के आयोजन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उनके द्वारा विभिन्न स्टॉलों जैसे पंजीयन, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की तैयारी, बच्चों का कोना, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास तथा मेले में धूम, छोटी-छोटी दैनिक जीवन की सामग्री के उपयोग से बच्चों के बौद्धिक विकास के अवलोकन इत्यादि बिंदुओं को समाहित किया गया। इस आयोजन हेतु प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक, नवभारत साक्षरता के अक्षर साथी, कमाल के कैंप में पंजीकृत वॉलिंटियर इत्यादि का सहयोग लिया जा सकता है। प्रत्येक स्टॉल पर एक सहयोगी की उपस्थिति तथा बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस उन्मुखीकरण में जन शिक्षा केंद्र के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं से संबंधित प्रधानपाठकों ने सक्रिय सहभागिता दी। यह उन्मुखीकरण जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल एवं प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चीचली भारत ताम्रकार के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Aditi News

Related posts