35.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,3 लाख 30 हजार रूपये कीमत की 33 ग्राम अवैध स्मैक सहित तीन आरोपी गिरफ्त में,

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,3 लाख 30 हजार रूपये कीमत की 33 ग्राम अवैध स्मैक सहित तीन आरोपीगण गिरफ्त में,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 12/09/2023 को पार्क के पास गोल्डन सिटी कॉलोनी गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी घनश्याम पिता राजू लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी बिंडा मोहल्ला शिवाजी वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत करीबन 1,50,000 रुपए है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर गाडरवारा पुलिस ने जमाड़ा तिराहा चीचली बायपास रोड के पास गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी राहुल पिता गोपाल गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी चावड़ी वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमत करीबन 1,20,000 रुपए है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर गाडरवारा पुलिस ने बैल बाजार टीन शेड विवेकानंद वार्ड गाडरवारा में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की,जिसने अपना नाम आकाश पिता विष्णु प्रसाद कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया । पुलिस द्वारा मौके पर गवाहों के समक्ष उक्त संदेही की तलाशी लिये जाने पर संदेही आकाश कुर्मी के पास 6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 60,000 रुपए का मिलने पर उक्त मादक पदार्थ स्मैक को मौके पर ही जप्त कर आरोपी आकाश कुर्मी को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किये जाकर आरोपीगणों को ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा पूर्व में भी उक्त आरोपीगणों को एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है ।

मुख्य भूमिका-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अवधेश पटैल,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, प्रधान आरक्षक संजय डोंगरे,आरक्षक संजय पाँडे,आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक राकेश झा,आरक्षक चेतन तंतवाय,आरक्षक दिनेश पटेल,आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक आकाश बारोलिया,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट,आरक्षक रामसिंह,सायबर सेल महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts