31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस ने विगत दो दिवस में तीन अलग-अलग शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी एवं महुआ शराब बरामद

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार. के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने विगत दो दिवस में तीन अलग-अलग शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी एवं महुआ शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्री अमित कुमार. के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में गाडरवारा पुलिस ने अवैध शराब के विनिर्माण,परिवहन,संधारण एवं विक्रय करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी एवं कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 11/09/2023 को कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी बसोड़ी पिता जवाहर कुचबंदिया उम्र 32 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 75 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत करीबन 7,500 रुपए है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर गाडरवारा पुलिस ने हनुमान वार्ड गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी भीम उर्फ हरीश पिता विश्राम ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब करीबन 54 लीटर जिसकी कीमत करीबन 39,000 रुपए है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 12/09/2023 को चीचली फाटक गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी सूरज पिता संतोष धानक उम्र 23 वर्ष निवासी कान्हरगाँव थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत करीबन 6,000 रुपए है जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

उक्त तीनो आरोपियों से कुल 52,500 रूपये कीमत की अवैध 135 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 54 लीटर अंग्रेजी जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किये जाकर आरोपीगणों को ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा पूर्व में भी उक्त आरोपीगणों को आबकारी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के अन्य अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 

मुख्य भूमिका-*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक. विक्रम रजक.के साथ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र सोनी,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,प्रधान आरक्षक संजय डोंगरे,प्रधान आरक्षक निरंजन,आरक्षक संजय पाँडे,आरक्षक चेतन तंतवाय,आरक्षक कमलेश,आरक्षक दिनेश पटेल,आरक्षक रामसिंह,महिला आरक्षक ज्योति दुबे की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts