25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही

02 नाबालिग लड़की को दस्तयाब करने में मिली सफलता सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को आरोपी उमेश खूंटे के कब्जे से किया बरामद। थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 632/22 धारा 363, 366, 376, भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। एक अन्य नाबालिग अपहृता को पथरिया पुलिस द्वारा आरोपी अरुण मरावी के कब्जे से ग्राम बदनारा खार थाना धरसिवां जिला रायपुर से किया बरामद। थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 289/22 धारा 363, 366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5.11.2022 को प्रार्थी ने उसकी भतीजी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 632/22 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिक अपह्रता को 24 घंटे के भीतर आरोपी उमेश खुंटे से बरामद किया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक राम कुमारी यादव, आरक्षक दुर्गेश यादव, आरक्षक योगेश यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इसी प्रकार थाना पथरिया में प्रार्थी ने 01.11.2022 को उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 289 22 धारा 363 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिक अपह्रता एवं आरोपी अरुण मरावी का ग्राम बदनारा खार थाना धरसीवा, जिला रायपुर में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिक अपह्रता को आरोपी अरुण मरावी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं नाबालिक अपह्रता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवी 4, 6 एक जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार कौशिक, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे, आरक्षक रवि डाहिरे, आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल, महिला आरक्षक उमेश तेता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Aditi News

Related posts