25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

नरसिंहपुर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताये नशे के दुष्परिणाम नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने के लिए गोटेगांव के फव्वारे चौक पर नुक्कड़ नाटक सीएमसीएलडीपी के छात्र- छात्राओं एवं प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा कैसे परिवार और समाज को दीमक की तरह खोखला कर विकास की राह अवरूद्ध कर रहा है। लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताकर कहा गया कि नशे को त्याग देना चाहिये।
नुक्कड़ नाटक के पश्चात विकासखंड समन्वयक श्री प्रतीक दुबे ने लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। परामर्शदाता डॉ. आशीष ठाकुर ने लोगों से कहा कि हमें जागरूकता लाकर समाज को नशे के सेवन से मुक्त कराना है। महेश पटैल ने नशे के दुष्परिणाम बताये। नुक्कड़ नाटक में छात्र भूपेन्द्र परिहार, संदीप यादव, श्रीराम ठाकुर, रोहित ठाकुर, अतुल सक्सेना आदि की भूमिका रही।

Aditi News

Related posts