37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा,शिव धाम डमरू घाटी समिति की बैठक संपन्न,महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर कार्यों का विभाजन

गाडरवारा।शिव धाम डमरू घाटी समिति की बैठक शिवरात्रि पर्व की तैयारियों के परिपेक्ष में रखी गई ।बैठक में बताया गया उत्सव की संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है ।मंदिर के रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।परिसर की साफ-सफाई ,पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। टेंट एवं लाइट व्यवस्था पूर्व वत की जावेगी।समिति द्वारा चारों पहर का अभिषेक शिवरात्रि के दिन प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रथम प्रहर ,रात्रि 10:00 बजे से 1:00 बजे तक द्वितीय प्रहर ,रात 1:00 बजे से 4:00 बजे तक तृतीय प्रहर एवं प्रातः 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चतुर्थ प्रहर का होगा। समिति ने कार्यो को विभाजित करते हुए विभिन्न समितियों का निर्माण किया है। पूजन समिति में केदारनाथ अग्रवाल समन्वयक ,आशीष दीक्षित समन्वय, कन्हैया लाल यादव, कृष्ण गोपाल पलोड़ व अरुण सोनी। गर्भ ग्रह समिति में रवि शेखर जायसवाल समन्वयक, श्याम राठी समन्वयक , राजेंद्र जैन थाला वाले, डॉक्टर उमा शंकर दुबे ,गोपाल प्रसाद गुप्ता ,राजीव गुप्ता ।परिसर व्यवस्था में हाथी द्वार से शिव प्रतिमा तक व्यवस्था समिति में चंद्रकांत शर्मा समन्वयक, सुनील सोनी समन्वयक ,सुरेश राठी, उमेश नीरस, अशोक जैन कपड़ा वाले, घनश्याम राजपूत को रखा गया है। ऐसे ही शिव प्रतिमा व्यवस्था समिति में राव उदय समन्वयक, संजय अग्रवाल समन्वयक ,संदीप पलोड़,विमल सोनी, शुभम गुप्ता ।शिव प्रतिमा से गर्भ ग्रह तक व्यवस्था समिति जिनेश जैन समन्वयक ,नवनीत पलोड़ समन्वयक, रमेश अग्रवाल , नागेंद्र त्रिपाठी, अशोक जैन शुगर ब्रोकर ।कार्यालय व्यवस्था समिति गोपाल मालपानी समन्वयक, शिवकुमार गगरानी समन्वयक ,अनिल लूनावत, अशोक काबरा, बसंत डागा, डी के उपाध्याय ,सुभाष जैन, शरद कठल, हंसराज मालपानी ,रामकुमार काबरा ,मुकेश जैन शांति दूत, गेंदा लाल साहू ,विनीत माहेश्वरी, श्रीमती शशि देवी जैन ,श्रीमती ममता पांडे, श्रीमती मनजीत नागपाल रहेंगे ।समिति द्वारा स्पष्ट किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा ।मास्क आवश्यक रूप से लगाना अनिवार्य किया गया। समिति बजरंग दल ,सत्य साईं सेवा समिति, साईं श्रद्धा सेवा समिति, हरे माधव संस्था एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं व भोजन फलाहारी व्यवस्था राजकुमार शर्मा चाट वालों के सहयोग से पूर्ण की जाएगी ।परिसर की व्यवस्था में कलेक्टर महोदय, एसपी महोदय, एसडीएम , संपूर्ण राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग एवं नगरपालिका का सहयोग प्राप्त किया जाएगा । उक्त संपूर्ण कार्यक्रम में समिति द्वारा माननीय सांसद द्बय एवं माननीय एवं माननीया विधायक गणों से उपस्थिति की अपील भी की गई है।

Aditi News

Related posts