30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

नरसिहपुर, रेलवे चिकित्सक ने रेलवे कालोनी पहुंचकर एनीमिया कुपोषण आदि की जांच की 

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

रेलवे चिकित्सक ने रेलवे कालोनी पहुंचकर एनीमिया कुपोषण आदि की जांच की 

नरसिहपुर। आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को रेलवे कॉलोनी नरसिंहपुर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे के द्वारा. रेलवे कॉलोनी में जाकर एनीमिया कुपोषण आदि की जांच कि। तथा हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. आई फ्लू से संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया गया. कचरा दान मे ही कचरा डालने के लिए लोगों को सलाह दी गई।

डेंगू मलेरिया टाइफाइड पीलिया चिकुनगुनिया जैसे वेक्टर जनित बीमारी को रोकने हेतु. नाली का साफ सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव भी करवाया गया. तथा अनावश्यक पानी जमा हो रहे हैं बर्तन. बाल्टी आदि में तुरंत साफ करवाया गया घर-घर जाकर के कूलर के पानी को बदलने के लिए समझाइए भी दी गई. हेल्थ एजुकेशन के अंतर्गत. एनीमिया को रोकने हेतु विशेष कर गर्भवती महिलाओं के लिए। तथा स्कूल ग्रोइंग बच्चों के लिए आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट लेने की सलाह दी गई. इसे गर्भ में पल रहे शिशु के विकास पर्याप्त हो तथा गर्भवती महिलाओं में खून की कमी भी ना हो सके. कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचने हेतु संतुलित आहार लेने के लिए जिसमें हाई डाइट प्रोटीन जैसे सोयाबीन से बना हुआ पदार्थ. बच्चों को प्रतिदिन दूध लेने के लिए. जिसमें प्रोटीन कैल्शियम आयरन विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट प्राप्त मात्रा में हो लेने के लिए रेलवे चिकित्सक ने सलाह दी गई. तथा स्कूली बच्चों को. डी वार्मिंग के फायदे भी बताया गए. जो सभी दवा सरकारी एवं रेल अस्पताल में मुफ्त में मिल जाती है. रेलवे टिकट काटने सभी रेलवे कालोनियों रह वासियों को. हम अपने आसपास साफ-सफाई बनाकर ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता किया गया।

Aditi News

Related posts