37.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर में मनाया गया आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस

कुंडलपुर में मनाया गया आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस
कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में विश्ववंदनीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 56 वां मुनि दीक्षा दिवस निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा ,आचार्य श्री की संगीतमय पूजन भक्ति भाव से हुई। इस अवसर पर बड़े बाबा के चरणों में बैठकर निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा आज का दिन भारतीय इतिहास के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना है क्योंकि एक युवा साधक ने अपने गुरुवर से निरग्रंथ दीक्षा प्राप्त की थी। गुरुवर की कृपा उन पर बरसी गुरु ने कहा हमारी सल्लेखना के साथ जो भी कार्य रह गए हैं उन्हें आपको पूरा करना है। गुरुवर का संकेत बुंदेलखंड के लिए मिला और आचार्य श्री मध्यप्रदेश में बड़े बाबा के चरणों में आ गए। जब वह यहां आए थे तो संघ छोटा था बाबा बड़े थे। कुंडलपुर के बाबा बहुत बड़े थे ।यहां दर्शन पूजन को स्थान कम था ।आचार्य श्री ने देखा इतनी महान ,इतनी बड़ी प्रतिमा यक्षरक्षित प्रतिमा को उच्च आसन मिलना चाहिए और सभी ने देखा गुरुदेव के जीवन का सपना पूरा हुआ। गुरुवर ने दिगंबर जैन समाज को अमूल्य धरोहर बड़े बाबा का मंदिर दिया है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं। मुनि श्री ने आगे कहा महाराज जी अपने मन से नहीं आए बड़े बाबा ने बुलाया है ।रास्ते की जो थकान थी अब बड़े बाबा के चरणों में दूर होगी ।मुनि श्री ने कहा पहली कमेटी ने भी अच्छा कार्य किया है अब नई कमेटी भी अच्छा कार्य कर रही है ।सभी क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं आप सब की ये सेवा निरंतर वृद्धि करती रहे। बड़े बाबा की कृपा छोटे बाबा पर ऐसी रही जो हजारों सालों के लिए अमर हो गई ।आचार्य ज्ञानसागर जी एवं गुरुवर आचार्य श्री ने खूब साहित्य लिखा। संघ को गुरुकुल बनाया, शिष्यों को तैयार किया ।गुरुवर यशस्वी, चिरंजीवी हो, पूर्णायु हों, शतायु हो निरंतर स्वस्थ रहकर धर्म प्रभावना करते रहें। मुनि श्री ने बताया कि जितने वरिष्ठ लोगों ने कुंडलपुर क्षेत्र की सेवा कर ली है अब उन सभी को उदासीन आश्रम में आकर आश्रम को बढ़ाना चाहिए ऐसा गुरुवर का संकेत हुआ है। चातुर्मास कुंडलपुर में हो कमेटी ने निवेदन किया है हम लोग भी चाहते ऐसा संकेत मिले ,हम भी बड़े बाबा के चरणों में रहे ।आज यह अवसर मिला बड़े बाबा के चरणों में छोटे बाबा का दीक्षा दिवस मनाने का अवसर मिला। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री महासागर जी महाराज एवं मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन दिए ।ऐलक श्री निश्चय सागर जी महाराज ने भक्तामर महामंडल विधान एवं आचार्य श्री की पूजन करवाई ।इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण किया गया। सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की महाआरती संपन्न हुई। उक्त जानकारी प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने दी।

Aditi News

Related posts