29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कुख्यात सटोरिये मोनू सोनकर सहित सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 11 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नगद 12 हजार 850 रूपये, 10 मोबाईल, कैलकुलेटर, सट्टा पट्टी की जिल्द जप्त  

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ कुख्यात सटोरिये मोनू सोनकर के सट्टे के अड्डे पर दबिश

 कुख्यात सटोरिये मोनू सोनकर सहित सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 11 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया

नगद 12 हजार 850 रूपये, 10 मोबाईल, कैलकुलेटर, सट्टा पट्टी की जिल्द जप्त

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी धनवतरीनगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र सिंह द्वारा कुख्यात सटोरिये भरतीपुर निवासी मोनू सोनकर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 11 सटोरियों को पकड़ते हुये नगद 12 हजार 850 रूपये एवं 10 मोबाईल व सट्टा पट्टी की बुक जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि आज दिनॉक 3-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर में खेरमाई मंदिर के पास मोनू सोनकर कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में चौकी प्रभारी धनवतरीनगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र सिंह , थाना ओमती में पदस्थ उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना ओमती के प्रधान आरक्षक अतुल, दीपक, आरक्षक प्रमोद, विक्रम, अजीत, प्रकाश, ओमनाथ एवं पुलिस लाईन के आरक्षक रजनीश यादव, भीम सिंह, अनूप, विवेक, सुनील दुबे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर सट्टा लिख एंवं लिखा रहे 11 सटोरियों को पकड़ा गया, पूछताछ पर सट्टा लिख रहे व्यक्ति ने अपना नाम मोनू उर्फ संजय सोनकर उम्र 41 वर्ष निवासी भरतीपुर पेशकारी स्कूल के पीछे ओमती, शिवम सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती थाना बेलबाग, सोनू बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी मछली मार्केट सदर तथा सट्टा लिखा रहे सटोरियों ने अपने नाम आशीष कुमार लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला ओमती, सोनू उर्फ विशाल सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी भानतलैया कुम्हार मोहल्ला हनुमानताल, शुभम परमार उम्र 26 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर उडिया मोहल्ला ओमती, अनिल यादव उम्र 36 वर्ष निवासी घमापुर पानी की टंकी के पास बेलबाग, सुनील उर्फ छोटा बाबू सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी भरतीपुर पेशकारी स्कूल के पीछे ओमती, पप्पू चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला बेलबाग, मनीष सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढा फाटक लार्डगंज, नरेश साहू उम्र 42 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला ओमती, बताये सट्टा लिख एवं लिखा रहे सटोरियों के कब्जे से नगद 12 हजार 850 रूपये एवं 10 मोबाईल, 3 कैल्कुलेटर तथा सट्टा पट्टी की जिल्द जिसमे सट्टे के अंक एवं रकम लिखी हुई है जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 4 क सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Aditi News

Related posts