29.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कृषक 31 दिसम्बर तक फसल बीमा करवा सकते हैं

उज्जैन 06 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक ने किसानों से अनुरोध किया है कि जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। कृषकगण फसल बीमा कराने हेतु बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण पत्र सम्बन्धित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक एवं बैंक पासबुक की फोटोकापी लेकर बैंक जायें। कृषकों से अनुरोध है कि अपनी फसलों का फसल बीमा आवश्यक रूप से करायें, ताकि किसी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सके।

 

Aditi News

Related posts