34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना, एक पुण्य का काम है— डॉक्टर देवेंद्र धाकड़
आयोजन —-स्वास्थ्य शिविर में ECG,ECHO, डायबिटीज की जांच हुई मुफ्त

  • रायसेन /उदयपुरा__जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ जो कि पेशे से यूरोलॉजिस्ट सर्जन है।वह
    हमेशा गरीब असहाय लोगों के लिए जिलेभर में कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करवाते रहते हैं।
    कभी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाना और गरीब असहाय लोगों को भोपाल ले जाकर उनका फ्री इलाज करवाना। कभी गरीब जनजाति समुदाय के लोगों को निशुल्क शूज बांटना, धार्मिक अनुष्ठान करवाना युवा वर्ग के लिए हांकी कबड्डी क्रिकेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाना जैसे कई कार्य करवाते रहते हैं।
    इसी क्रम में आज यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ ने उनके गृह नगर उदयपुरा में उनकी ही उदय पैलेस होटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया। इस स्वास्थ्य शिविर में हार्ट डायबिटीज और अन्य बीमारियों के स्पेशल डॉक्टर नोबल हॉस्पिटल भोपाल से आए हुए थे उन्होंने जांच कर फ्री उपचार किया एवं दवाएं दी।
    वही डॉ देवेंद्र धाकड़ के सानिध्य में ECG,ECHO, डायबिटीज और ब्लड की जांच फ्री करवाई गई।
    इस मौके पर लगभग 364 मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया।
    नोबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवेंद्र धाकड़ के सैकड़ो चाहने वाले मौजूद रहेमौजूद रहे।
Aditi News

Related posts