35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच तथा सिहोरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही. 6 जुआडी गिरफ्तार,फड़बाज किल्लू भाईजान एवं शेख अकबर की तलाश

क्राईम ब्रांच तथा सिहोरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही. 6 जुआडी गिरफ्तार,फड़बाज किल्लू भाईजान एवं शेख अकबर की तलाश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की टीम द्वारा 6 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 14 हजार 200 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनॉक 30-5-2023 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मढ़ई के जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान मढई के जंगल में दबिश दी गयी जहां कुछ लोग ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर 6 जुआडियों को पकड़ा गया पूछताछ पर सभी ने अपने नाम 01 .बंटी उर्फ भारत उम्र 38 साल निवासी बडी खेरमाई अखाडे के पास थाना हनुमानताल जिला , 02. राकेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी ,03. मनीष शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी नगर थाना कुठला जिला कटनी , 04. शहजाद खान उम्र 34 साल निवासी आशा बारात घर के पास रजा चौक थाना आधारताल, 05 बल्ली निसाद उम्र 45 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी, 06 सोनू जैन उम्र 36 साल निवासी खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी बताये । पूछताछ करने पर किल्लू भाईजान निवासी पनागर एवं शेख अकबर निवासी खितौला के व्दारा नाल काटकर जुआ खिलाना बताये । जुआडियों के कब्जे एवं फड से नगद 14 हजार 200 रूपये व 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फड़बाज किल्लू भाईजान , शेख अकबर की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में , क्राईम ब्रंाच के स.उनि. मृदुलेश शर्मा, स.उनि. अजय पाण्डेय, स.उनि. अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण , राम सहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, हरीशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव, आरक्षक अनूप सिह रंजीत यादव , प्रदीप टेकाम , सतीश दुबे थाना सिहोरा के उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक दशेन्द्र दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts