30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,एक शाम राष्ट्र के नाम“ कार्यक्रम रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा किया गया

एक शाम राष्ट्र के नाम“ कार्यक्रम रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा किया गया!

गाडरवारा । रोटरी क्लब आफ गाडरवारा के तत्वधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ”अमृत महोत्सव” के अंतर्गत स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं भारत माता जी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई!

“राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं” उक्त विचार रोटे. मिनेन्द्र डागा ने रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा के तत्वधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ “अमृत महोत्सव” के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा रचित कृति “संघर्ष गाथा” जिसमें नरसिंहपुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित घटनाओं और व्यक्तित्वों का वर्णन है का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने नगर में साहित्यिक आयोजनों के क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बात कही। अजीत पटेल एसडीओपी गाडरवारा ने रोटरी के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सतत सहयोग की बात कही। इससे पूर्व रोटरी अध्यक्ष रोटे अशोक राजपूत ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और संस्थाओं का स्वागत किया। वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने अपनी कृति संघर्ष गाथा में समाहित तथ्यों पर प्रकाश डाला और नरसिंहपुर जिले का स्वाधीनता संग्राम में सहयोग से परिचय कराया। इस अवसर नवनिर्वाचित नगरपालिका उपाध्यक्ष वैशाली रीतेश राय एवं नवनिर्वाचित पार्षदगणों का सम्मान रोटरी के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण का आभार रोटरी सचिव मनीष जायसवाल और संचालन रोटे प्रियंक सोनी एवं सहायक संचालन रोटे नीलेश साहू एवं मनोज कोचर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में देश के ख्यातिलब्ध कवियों राकेश राकेंदु, श्रीमती अर्चना अर्चन, अमित जैन मौलिक, हरीश पांडे, आशीष आदित्य, विनीत बेदर्द, मुकेश माधव, हरिशंकर कुशवाहा द्वारा काव्य पाठ किया! जिसका संचालन विजय बेशर्म द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्लब के रोटे. सुरेंद्र साहू, रोटे. शरद मोलासरिया, रोटे. सुनील श्रीवास्तव, रोटे.राजेश गुप्ता रोटे. नीलेश साहू, रोटे. अखिलेश राय, रोटे. जवाहर शर्मा, रोटे.मोनू बड़कुर, रोटे.मनोज कोचर, रोटे.मनोज राय, रोटे.अरुण तिवारी, रोटे.रमाकांत गुप्ता, रोटे.अमित पटेल, रोटे.विवेक त्रिपाठी, रोटे. अनिल वालिया, रोटे.डॉ यू एस दुबे, रोटे. डी के उपाध्याय रोटे. शैलेन्द्र जैन,रोटे. उत्सव गुप्ता, रोटे.राहुल पालीवाल एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने सहभागिता दी।

Aditi News

Related posts