29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

किसान यूनियन ने मूंग खरीदी ना होने पर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी ना होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
KamarRana 
देवरी—–भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज भारतीय किसान यूनियन ने तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्रीअरविंद दुबे के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

                 ज्ञापन में कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी 12 जून को शुरू होना थी ,लेकिन आज दिनांक तक मूंग की खरीदी नहीं हो सकी है। जिससे किसान अपनी मूंग को औने पौने दामों पर बेचने पर मजबूर है । वहीं आगामी धान की फसल को देखते हुए किसान अपनी मूंग को कम दामों पर बेच रहा है, जिससे किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है।
      किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि बारिश शुरू होने पर मूंग में नमी आ जाएगी और इस बहाने सरकार किसानों की मूंग को रिजेक्ट करेगी यह कारण भी हो सकता है ।
       हालांकि सिलाइट बुक हो चुकी है और वेयरहाउसो में तोल कांटे का  पूजन भी हो चुका है।
      भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने तहसील प्रांगण में 4 घंटे का धरना  प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए तहसीलदार द्वारा, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के नाम ज्ञापन सौंपा। 
   ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गरुणा रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष एवं किसान नेता संतोष रघुवंशी, किसान यूनियन नगर अध्यक्ष परसोत्तम रघु, श्री चोखे लाल जी, ग्रामीण किसान यूनियन अध्यक्ष महिपाल गंगोलियां, सुरेंद्र राजपूत तहसील अध्यक्ष उदयपुरा, जितेंद्र राय ,बबलू रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, संतोष खरे दुर्गेश तिवारी, गुड्डू भैया पटेल, गोविंद रघु, बृजेश वालोटिया गोरखपुर, एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद थे।
एडवोकेट मुकेश शर्मा (किसान यूनियन जिला अध्यक्ष)____सरकार की उदासीनता के चलते आज किसान मूंग की फसल ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर है, मूंग खरीदी जल्द प्रारंभ ना होने पर किसान यूनियन पूरे जिले भर में आंदोलन करेगा।
ठाकुर वीरेंद्र सिंह किसान यूनियन संभागीय अध्यक्ष__मूंग खरीदी में विलंब होने के कारण नमी आ जाएगी और किसानों की मांगों को रिजेक्ट किया जाएगा, मूंग खरीदी जल्दी प्रारंभ हो ,नहीं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाए गा।
Aditi News

Related posts