24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,गोटीटोरिया में नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक संपन्न

गाडरवारा। मां नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक ग्राम गोटीटोरिया में शंकर राय की अध्यक्षता में बीते दिवस संपन्न हुई। मां नर्मदा, मां दुर्गा, कन्याओं की पजन के पश्चात बैठक प्रारंभ हुई। संस्था के अध्यक्ष भैयाजी रावत ने अपने उद्बोधन में संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें मां नर्मदा को स्वच्छ रखना है। समाज के गरीब वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास करना है। हम बेसहारा कन्याओं के विवाह में सहयोग करें एवं आदिवासी ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाएं, यह तभी संभव है जब हम संगठित होकर संयुक्त प्रयास करेंगे, तभी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। संस्था के संयोजक राजेश जैन ने कहा कि अभी तक संस्था का जिन जिन ग्रामों में गठन हुआ है वह एवं भविष्य में भी प्रत्येक ग्रामों में अपना संगठन खड़ा करने का संकल्प जताया। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा के बारे में पूर्व के समय में चलाये गये अभियान को अब पुनः चालू कर दिया गया है। संस्कृति की रक्षा, धर्म के प्रति आस्था, लोगों को संस्था में जोड़कर हम अपने ग्राम को कैसे स्वच्छ रखें एवं नर्मदा जाएं तो शालीनता से डुबकी लगाकर बाल्टी एवं किसी भी बर्तन में जल लेकर उतारे हुए कपड़े धोएं। उन्होंने संस्था अध्यक्ष के प्रति आभार जताया कि वह सभी आपको लंबे समय से जानते हैं समाज एवं धर्म के प्रति मां नर्मदा के प्रति बड़ी आस्था है। संगठन चीचली मंडल मंत्री ओंकार प्रसाद बसेडिय़ा ने अपने उद्बोधन में ग्राम समितियों के सहयोग से गरीब कन्याओं की शादी बड़ी स्तर पर कराने की बात की। शंकर राय द्वारा समिति के प्रति विश्वास दिलाया कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संकल्प लेते हुए जो मुझे मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, उसे अपने मंडल चीचली के प्रत्येक ग्रामों में संपन्न कर लोगों को संस्था से जोडऩे का काम करूंगा। उपस्थितों में गोटीटोरिया के अध्यक्ष डॉ मुकेश कटारे, उपाध्यक्ष सुंदर लाल चौकसे, नरेंद्र कुमार ठाकुर, महामंत्री रघुनंदन शास्त्री, लोकेश ठाकुर, तीरथ प्रसाद साहू, ग्राम सरपंच संगम राय, गोलू महाराज, राधे श्याम बंजारा, फुंदीलाल ठाकुर, रामाधर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी ने मां नर्मदा के जयकारे लगाते हुए, नर्मदा संरक्षण की शपथ ली।

Aditi News

Related posts