31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सा परीक्षण शिविर बीटीआई स्कूल में आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस आयुक्त लोक शिक्षण एवं जिला स्तर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में शासकीय शालाओं के 9 वी से 12 वी तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए साईंखेड़ा विकासखण्ड का चिकित्सा परीक्षण शिविर स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया गया। शिविर के आयोजन की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की शिविर में उपस्थित नाक, कान, गला, हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सको डॉ एस पी अहिरवार, डी पी पंथी, उपेंद्र सिंघई, मनीष महोबिया द्वारा 51 पंजीकृत छात्र छात्राओं का चिकित्सा परीक्षण किया गया। शिविर में 20 दिव्यांग छात्र छात्राओं के प्रमाणपत्र तुरंत बनाये गए। विदित हो की शिविर की तैयारी हेतु स्कूल शिक्षा विभाग का अमला बीईओ प्रताप नारायण की अगुवाई में सुबह से ही बीटीआई स्कूल में सक्रिय रहा । शिविर में शामिल होने हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय हाई एवं हायरसेकंडरी स्कूल के दिव्यांग छात्र छात्रा अपने परिजनों एवं शिक्षको के साथ आये थे। शिविर में आये छात्र छात्राओं को सुबह नाश्ते एवं दोपहर भोजन के पैकिट भी दिए गए थे। शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नरसिंहपुर से रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल भी बीटीआई स्कूल आये थे । उन्होंने शिविर में चिकित्सको , शिक्षको एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली । शिविर के आयोजन में बीआरसी चंदन शर्मा, बीटीआई प्रभारी प्राचार्य विनय शंकर शर्मा, अनिल स्थापक, गिरीश पटैल मलखान मेहरा,बीएसी योगेन्द्र झारिया, जनशिक्षक नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, मनमोहन शर्मा, प्रभात रूसिया, सोमनाथ मेहरा, के के दुबे,सत्यनारायण दुबे, मनीष शंकर तिवारी ,मधुसूदन पटैल , संदीप पटैल,बसंत पटैल,कैलाश पटेल, मनोरमा कोरी, संगीता तिवारी, अर्चना नामदेव, रोहित वाल्मीकि आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts