34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,स्कुलो में हेण्डपम्प खराब होने से हो रहीं पानी की किल्लत

गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोदरी की शासकीय प्राथमिक शाला , ग्राम टिमरावन एवं सांगई की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शालाओ के हेण्डपम्प बिगड़े पड़े है जिसके चलते बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कुलो के शिक्षको द्वारा बाकायदा बिगड़े हेण्डपम्प सुधारने हेतु पीएचई विभाग को जानकारी अनेक बार दी जा चुकी है इसके बाद भी हेण्डपम्प नही सुधारे गये है जिसके चलते छात्र छात्राओं हेतु पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सांगई के छात्र सुनील केवट ने बताया की हम लोगो को हेण्डपम्प खराब होने के चलते घरों से पानी की बॉटल में पानी लाना पड़ता है यदि हेण्डपम्प ठीक रहता तो हम लोग स्कूल में ही पानी भर लेते। छात्रा रेखा केवट ने वताया कि पीएम पोषण योजना अंतर्गत स्कूल में खाना खाने के उपरांत पानी की बहुत दिक्कत होती है। ग्राम बोदरी में प्रधानपाठक विनीत कौरव ने बताया की स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या अधिक है ऐसे में हैडपम्प बिगड़ने से हालात बुरे हो गए है। मेरे द्वारा इस संबंध में पीएचई विभाग को लिखित ओर मौखिक सूचना दी गई है लेकिन अभी तक हैडपम्प नही सुधरा। जनापेक्षा है की पीएचई विभाग स्कूलों में बिगड़े हैंडपम्पों को जल्द सुधरवाकर पेयजल संकट से जल्द निजात दिलाएगा।

Aditi News

Related posts