35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के पूर्व दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया

दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा मैं दीपावली के पूर्व दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महंत श्री बालक दास जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात संस्था की चेयर पर्सन श्रीमती राखी राजपूत एवं डायरेक्टर श्री प्रशांत सिंह राजपूत प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी नंदी एवं महाराणा प्रताप प्राइवेट आई टी आई के प्राचार्य श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा लक्ष्मी गणेश का पूजन कर राम दरबार में विराजमान नन्हे-मुन्ने बच्चों का पूजन व तिलक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सजाए गए दीपकों , मोमबत्तियों एवं ड्राइंग इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। शुरुआत में मिस पूजा पचौरी द्वारा दिवाली के महत्व व प्रकाशोत्सव क्यों मनाते हैं विषय पर बच्चों को बताया इसके बाद कक्षा नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई तथा कक्षा चतुर्थ के शौर्य प्रताप सिंह राजपूत द्वारा भाषण कक्षा सीनियर के जी के धैर्य प्रताप सिंह राजपूत द्वारा कविता पाठ कु धारा कलवानी द्वारा नृत्य एवं मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रामलीला मंचन व मनमोहक झांकी बनाई गई थी जिसमें शौर्य प्रताप श्री राम, धैर्य प्रताप भैया लक्ष्मण, आव्या कलवानी माता सीता, राज्यवर्धन जैन भैया भरत, तनय मंगतानी भैया शत्रुघ्न, तथा वीर प्रताप सिंह राजपूत राम भक्त हनुमान के वेश में मंच पर आसीन थे। रामलीला मंचन में प्यारे प्यारे छोटे-छोटे बच्चों ने श्री राम, माता सीता, भैया लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न तथा राम भक्त हनुमान के रूप में अनेक प्रसंग प्रस्तुत किए जिसमे वनवास में पर्ण कुटी का दृश्य, भरत मिलाप, अशोक वाटिका में राम भक्त हनुमान एवं माता सीता संवाद, राम दरबार इत्यादि प्रमुख रहे। राम दरबार की झांकी देख कर मुख्य अतिथि महंत श्री बालकदास अत्यंत भाव विभोर हुए और अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की नन्हे मुन्ने बच्चों को भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों एवं उत्सवों की जानकारी अवश्य दी जाना चाहिए। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दिवाली महोत्सव पर किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में जागरूकता आयेगी तथा वे अपनी संस्कृति से परिचित होंगे। कार्यक्रम में मिस शिवानी गुप्ता एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर मिस अंकिता कौरव ने मंच संचालन में सहयोग किया । मिस सृष्टि वर्मा द्वारा साज सज्जा एवं श्रीमती कल्पना पटेल, मिस आयुषी कौरव, मिस शालू राजपूत, मिस मेघा सोनी, एवं सहयोगी स्टाफ ने अथक परिश्रम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया। आई टी आई के समस्त शिक्षक गण एवं सहयोगी स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी नंदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Aditi News

Related posts