29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,अति.पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा द्वारा आगामी चुनावों के परिपेक्ष्य मे जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

अति.पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा द्वारा आगामी चुनावों के परिपेक्ष्य मे जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

प्रत्येक व्यक्ति की सम्मान से शिकायत सुनने एवं उसका जल्द से जल्द निराकरण करने के दिये निर्देश

असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश

अपराधों की कि समीक्षा, माफिया पर कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश

फरार अपराधियों, वारंटियों को गिरफतार करने, अवैध नशीले पदार्थो पर कार्यावाही एवं यातायात दुर्घटना मे कमी लाने केदिये निर्देश

नशे के खिलाफ/सायबर क्राईम/यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के दिये निर्देश

आज दिनांक 13.07.2023 को अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा के द्वारा जोनल कार्यालय जबलपुर में जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में डी.आई.जी. छिंदवाडा रेंज श्री सचिन अतुलकर, डी.आई.जी. जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री टी.के. विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री विनायक वर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिरंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री अमित कुमार उपस्थित रहे।

अति. पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी चुनावों के परिप्रेक्ष्य में समस्त थानों का भ्रमण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने, सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखने, गुंडो/असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं गत चुनाव के दौरान घटित चुनाव संबधी अपराधों की समीक्षा की गई।

सी.एम. हेल्पलाईन मे दर्ज एवं अन्य शिकायतो की समीक्षा कर शिकायतकर्ता से चर्चा करने, इनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। थाने मे आने वाले पीडित व्यक्ति, शिकायतकर्ता एवं आम जनता से संवेदनशील व्यवहार कर उनकी रिपोर्ट सहानुभूतिपूर्वक सुनने, उनकी सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर उन्हे सुरक्षा का एहसास कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला जबलपुर मे गत समय मे वाहन/मोटर सायकिल चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे चोर गैंग को पकडकर बरामदगी करने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर को बधाई दी गई।

सी.एम. हेल्पलाईन मे, वारंट तामीली में अच्छा निकाल करने, संपत्ति संबंधी अपराधों मे अच्छी बरामदगी करने व लंबित अपराधों के अच्छे निकाल के लिये सभी पुलिस अधीक्षकों को शबासी दी गई।

संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे लूट, चोरी, नकबजनी इत्यादि जिनमें आरोपी का पता नही चला है उन प्रकरणों की समीक्षा कर आरोपियों/गैंग की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। कई अपराधों मे यह देखने मे आया है कि जिले मे बाहर से अपराधी आकर संपत्ति संबंधी अपराध घटित कर रहे है इस पर अंकुश लगाने हेतु लगातार होटल, लॉजों मे रूकने वालो, किरायेदारों की लगातार चैकिंग करने, अंजान व्यक्ति जिनकी संदिग्ध गतिविधि हो उनकी जानकारी प्राप्त कर सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक, सराफा मे लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करने के निर्देश दिये गए कि वे सही चल रहे है अथवा नहीं, उन्हें चालू करवाने, बडे प्रतिष्ठान मे सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने हेेतु व्यापारियों को प्रेरित करने के लिये समस्त थाना प्रभारियों से कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी समय मे जिलो के विभिन्न स्थानों पर वी.वी.आई.पी. का आगमन होना है ऐसे कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये गये।

अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, प्रतिबंधित नशीली दवा/इंजेक्शन को अनाधिकृत रूप से बेचने/खरीदने/उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने व ऐसे मेडिकल दुकानवालों को ट्रेस कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

हिस्ट्री शीटरों की समीक्षा कर नई हिस्ट्री खोलने, गुण्डें बदमाशों पर निगाह रखने एवं उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, फरार अपराधियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये गये।

महिला संबंधी अपराधों बलात्कार, अपहरण, शीलभंग की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में महिलाओ मे सुरक्षा का भाव जागृत हो इस हेतु क्षेत्र मे पुलिस की सतत् उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षकों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार भ्रमण करने, जनता के मध्य जाकर उनकी समस्या जानने, समस्याओं का निराकरण करने के साथ जनता की सुरक्षा के संबंध मे उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया।

जघन्य गंभीर सनसनीखेज अपराधों में चिन्हित अपराधों की समीक्षा करने पर वर्ष 2023 मे जोन मे कुल 69 निर्णय मे से 57 अपराधो मे सजा होकर सजायाबी 82.6 प्रतिशत होना पाया गया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशानुसार सभी थानो की साफ सफाई, रिकार्ड व्यवस्थित करने एवं थानो मे जप्त वाहनों के निराकरण नियमानुसार करने के निर्देश दिये गये।

माननीय न्यायालय से जारी निर्देशों का तत्काल पालन करने, पुलिस अधि./कर्म. के मान. न्यायालय से संमंस वारंट प्राप्त होने पर उसकी तामील पर पेशी पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।

महिला अपराध, अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर घटित अपराध मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

असामाजिक तत्वों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों, सुनसान जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायते प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहॉ लगातार पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये। भू-माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट माफिया इत्यादि के विरूद्ध अभियान चलाकर इनको चिन्हित कर, इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर, उन्हें निस्तेनाबूत करने के निर्देश दिये गये। फरार वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा पर जिला सिवनी मे दुर्घटनाओ मे गत वर्ष की अपेक्षा मृत्यु दर मे कमी होना पाया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक सिवनी को उक्त संबंध मे स्टडी कर अन्य पुलिस अधीक्षकों को इसी प्रकार कार्यवाही करने के संबंध मे बताने हेतु कहा गया, जिससे अन्य जिलो मे भी मृत्यु दर मे और कमी लायी जा सके।यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने, जगह-जगह पर यातायात दुर्घटना संबंधी जानकारी प्रदर्शित करन, तेज गति व नशे मे वाहन नहीं चलाने हेतु, यातायात दुर्घटना रोकने हेतु जिलों मे जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

आने वाले समय मे अधिकतर थाना प्रभारियों के स्थानांतरण होना संभावित है अतएव ऐसे समय मे स्थानांतरण पर जाने वाले थाना प्रभारी द्वारा थाने मे लंबित सभी प्रकार के प्रकरणों/दस्तावेजों की चार्ज लिस्ट तैयार कर उसे विधिवत देकर रवानगी के निर्देश दिये गये।

Aditi News

Related posts