24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, खुरसीपार में प्राचार्य को दी भावभीनी विदाई 

खुरसीपार में प्राचार्य को दी भावभीनी विदाई 

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम खुरसीपार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य राजेश बरसैयां को शासकीय सेवा से सेवानिवृति के अवसर पर विदाई कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में श्री बरसैयां को माला पहनाकर , शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर ग्रामीणों, प्राचार्यो, शिक्षको एवं उनके परिचितों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीटीआई स्कूल के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा कपड़ो पर बनाई गई महापुरुषों की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में श्री बरसैयां ने मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिलाओं को साड़ियाँ एवं छात्र छात्राओं को पानी की बॉटलें प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर अतिथियों ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने कहा कि राजेश बरसैयां ने प्राचार्य के पद पर बेहतर कार्य करते हुए अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि राजेंश बरसैयां से मेरी वर्षों पुरानी मित्रता है। उनसे बेहतर प्रबंधन,कर्तव्य के प्रति समर्पण सीखा जा सकता है। साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि श्री बरसैयां जी जिस भी स्कूल में रहे वहाँ उन्होंने अपनी बेहतर कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में राजेश बरसैयां ने उन्हें मिले सहयोग के प्रति सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसी स्कूल के बेहतर संचालन मे उस स्कूल के शिक्षको का कर्तव्य2 के प्रति समर्पण बेहद जरूरी है। विदाई कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला, सरपंच मनोज दुबे,प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, एस के मिश्रा, जयमोहन शर्मा, नगेन्द्र त्रिपाठी, मंजुला शर्मा, अमित पटैल सहित अन्य ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन संस्कृत भाषा में शिक्षक अवशेष उपाध्याय एवं अंग्रेजी भाषा मे एच आर कुशवाहा ने किया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन संस्था के शिक्षक पुरुषोत्तम पाली ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, क्षेत्रीय प्राचार्य, शिक्षक एवं स्कूल के छात्र छात्राएँ एवं राजेश बरसैयां के परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि रविवार को स्थानीय श्री भवन में बरसैयां परिवार ने आभार अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित कर सभी सहयोगियो को धन्यवाद दिया।

Aditi News

Related posts