37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने घण्टा बजाकर किया प्रवेश उत्सव का शुभारंभ 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने घण्टा बजाकर किया प्रवेश उत्सव का शुभारंभ 

गाडरवारा। गत दिवस 6 वी से 12 वी कक्षा तक के स्कूल प्रारंभ होने पर स्कूलों में प्रवेश उत्सव संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीते मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर ने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मिढवानी (देवरी) के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में स्कूल का घंटा बजाकर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजन उपरांत ग्राम के शासकीय माध्यमिक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तको का वितरण भी किया। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती पुस्तकालय का अवलोकन करते हुए छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए उनसे उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली। उन्होंने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अपने उदबोधन में कहा कि नया सत्र प्रारंभ हो गया है सभी छात्र छात्राएँ प्रतिदिन स्कूल आकर बेहतर पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राएँ स्कूल के पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का भी अध्ययन कर अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करें। उन्होंने शिक्षको से भी कहा कि वे बेहतर नवाचार का उपयोग कर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सत्र की 5वी, 8 वी , 10 वी एवं 12 वी की वार्षिक परीक्षाओ के परिणामो में हमारा जिला अव्वल रहा है। इस वर्ष भी हमारा प्रदर्शन उत्कृष्ट रहे इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखकर सभी कार्य करें। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या एवं बीएसी संदीप स्थापक ने भी नए सत्र की सभी को शुभकामनाएं देते हुए मिढवानी स्कूल से जुड़ी उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम में शिक्षा समिति सदस्य राजेन्द्र ठाकुर ने स्कूलों को हर संभव मदद देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधानपाठक प्रशांत पटैल ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शेख जाफर खान एवं लक्ष्मी राजपूत ने किया। कार्यक्रम में बीएसी योगेन्द्र झारिया, डी डी वर्मा, वेणीशंकर पटैल,वीरेंद्र राजपूत, बनवारी लाल नागवंशी,मधूसूदन पटैल, सिराज अहमद सिद्दिकी, राजेश पटेल, अजय द्विवेदी सरपंच, सुरेन्द्र पटैल, विनोद दुबे, शिवहरि उपाध्याय सुनीता शर्मा, बबीता ठाकुर ,शीना ढिमोले, प्रतिभा मौर्य ,शहनाज बानो सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts