35.1 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, चीचली जनशिक्षा केंद्र में दिया प्रशिक्षण 

चीचली जनशिक्षा केंद्र में दिया प्रशिक्षण

गाडरवारा। गत दिवस चीचली के जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आगामी 6 सप्ताह तक मई एवं जून महीने में संचालित होने वाले समर कैंप के वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर सत्यम ताम्रकार एवं सुनील सोनी द्वारा पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर श्री ताम्रकार द्वारा इस प्रशिक्षण के उद्देश्य, आयोजन की प्रक्रिया, शैक्षिक सामग्री की उपलब्धता, टूल्स इत्यादि से सभी को अवगत कराया। उन्होंने वालेंटियर्स रजिस्ट्रेशन, प्रश्नों का विवरण, लॉगिन की प्रक्रिया, उपयोगी टेब जानकारी, प्रोफाइल, बेसलाइन, एंडलाइन फीडबैक जोड़ने की प्रक्रिया का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण में समर कैंप संबंधित बुकलेट के विभिन्न आयामों पूर्व तैयारी, मूल्यांकन निर्देश, आओ खेलें खेल, बारहखड़ी, अनुच्छेद, आज का सवाल, कहानियां, टेस्टिंग टूल, प्रपत्र, चित्र, क्लास प्रोगेस शीट इत्यादि पर चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर श्री सोनी द्वारा समर कैंप की दैनिक समय सारणी, खेल हेतु 10 मिनट, कहानी -अनुच्छेद हेतु 20 मिनट, ध्वनि उच्चारण गतिविधि हेतु 10 मिनट, शब्दकोश कार्य हेतु 15 मिनट एवं प्रतिदिवस के सवाल हेतु 10 मिनट समय अवधि से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि समर केम्प प्रक्रिया में संलग्न वालेंटियर को शिक्षा के बदले शिक्षा के रूप में प्रमाण पत्र की पात्रता होगी। उन्हें किसी प्रकार का मानदेय प्रदाय नहीं किया जाएगा। समय-समय पर जूम एवं गूगल मीट के माध्यम से वॉलिंटियर्स का उन्मुखीकरण भी किया जावेगा। इस प्रशिक्षण में स्वप्रेरणा से समस्त शालाओं के प्रधानपाठकों एवं चयनित वॉलिंटियर्स ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। सभी ग्राम बसाहटो हेतु समर कैम्प संबंधी बुकलेट एवं पोस्टर का वितरण किया गया। प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एवम जिला परियोजना समन्वयक नरसिंहपुर के निर्देशन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक चीचली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विदित हो कि चीचली के अलावा जनशिक्षा केंद्र तेन्दूखेड़ा छोटा में सीएसी संजय सोनी, शाहपुर में सीएसी अजय नामदेव एवं करपगांव में सीएसी अनूप पालीवाल सहित उनके सहयोगियों द्वारा प्रशिक्षण दिये गए।

Aditi News

Related posts