37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, संयुक्त संचालक ने छात्रो को सिखाये सफलता के गुर

संयुक्त संचालक ने छात्रो को सिखाये सफलता के गुर

गाडरवारा। गत दिवस संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग डॉ रामकुमार स्वर्णकार का स्थानीय बीटीआई स्कूल में आगमन हुआ। उनके आगमन पर आयोजित संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक पवन राजौरिया के मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन से हुई तदोपरांत संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा एवं शाला स्टाफ ने उनका शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रामकुमार स्वर्णकार ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं को जीवन मे सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए। उन्होने छात्रो से कहा कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए निरंतर कर्तव्य के प्रति समर्पण होना जरूरी है। आप सभी घर पर पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय दें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं व सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का भी अध्ययन अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए करें। उन्होंने छात्रो को प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या तैयार करने की नसीहत देते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए सुव्यवस्थित वातावरण का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन एवं पढ़ाई में मिली असफलता से घबराना नही चाहिए क्योंकि असफलता ही हमे सिखाती है कि सफलता के प्रयास में कही कमी रह गई है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्री स्वर्णकार ने बीटीआई के रसायन विषय के नवाचारी उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजोरिया को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए 1100 रु की राशि एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ सुशील शर्मा ने स्वरचित पुस्तकें संयुक्त संचालक को भेंट की एवं अपने विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सुनीता शर्मा ने एवं अंत मे आभार प्रदर्शन श्रीमती शिल्पी गुप्ता ने किया। संवाद कार्यक्रम में बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा, मलखान मेहरा, अर्पणा ब्राउन, मनमोहन शर्मा, जीपी कोरी, प्रमोद राय, मधुसूदन पटैल, पवन राजोरिया , अनुज जैन आलोक सोनी सहित समस्त शेक्षणिक स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts