31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 1 एवं 2 मार्च से 

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 1 एवं 2 मार्च से

गाडरवारा। क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वी की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही है एवं 12 वी की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षाओं हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा में बीटीआई स्कूल, आदर्श उ मा विद्यालय,कन्या उ मा शाला, कन्या नवीन स्कूल के अलावा बम्होरी कलां, आमगांव छोटा, बनवारी, तूमड़ा, पलोहाबड़ा, भटेरा , नांदनेर, पिपरियाकला, आडेगांव एवं साईंखेड़ा में आदर्श विद्यापीठ व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा चीचली ब्लॉक में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली , बालक एवं कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका, बारहाबड़ा, कठोतिया, पनारी, खड़ई, कल्याणपुर, रायपुर , सूखाखेरी, तेन्दूखेड़ा छोटा सहित अन्य को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगी। 10 वी की परीक्षा हिंदी एवं 12 वी की परीक्षा भी हिंदी विषय के परचे से ही होगी।

बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गठित उड़नदस्ते को यदि किसी छात्र या छात्रा के पास अनुचित सामग्री मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही होगी। परीक्षाओं के बेहतर संचालन की दृष्टि से सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षको को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Aditi News

Related posts