28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

5 वी व 8 वी के नतीजों में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जताई खुशी 

5 वी व 8 वी के नतीजों में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जताई खुशी

गाडरवारा। बीते सोमवार को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा से जारी 5 वी एवं 8 वी के परीक्षा परिणाम को पोर्टल पर देखने मे क्षेत्र के छात्र छात्राओं सर्वर फैल होने से काफी असुविधा हुई। सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने जब दोपहर 1 बजे से राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर रिजल्ट देखने के प्रयास किए तो सर्वर पर अत्यधिक लोड होने की वजह से रिजल्ट नही दिखा एवं मायूसी हुई। हालांकि सोशल मीडिया पर 5 वी के नतीजों में नरसिंहपुर जिले के 98.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अव्वल एवं 8 वी के नतीजों में 95.4 प्रतिशत के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहने की जानकारी मिलते ही शिक्षा जगत में खुशी की लहर छा गई। शिक्षक संदर्भ समूह ने बेहतर परीक्षा परिणाम को वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं शिक्षको व छात्र छात्राओं की बेहतर मेहनत का नतीजा बताया है। समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी,निर्मला मेहरा ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल , सत्यम ताम्रकार, नितिन चौरसिया, हेमलता राजपूत,राजेन्द्र गुप्ता, पवन राजौरिया ,हल्केवीर पटैल सहित अन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी, डीपीसी आर पी चतुर्वेदी, बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम , बीआरसी डी के पटैल एवं गिरीश पटैल सहित समस्त बीएसी, सीएसी एवं शिक्षको व छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है ।

Aditi News

Related posts