25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

बगदरा की विद्युत विहीन शाला में सोलर पैनल की हुई स्थापना

रोटरी क्लब ने रास सांसद विवेक तन्खा द्वारा राशि दिलाकर लगवाया सोलर पैनल

गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत समीपी ग्राम बगदरा की विद्युत विहीन शासकीय माध्यमिक शाला में रोटरी क्लब के सार्थक प्रयासों के चलते राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा सांसद निधि से प्रदत्त डेढ़ लाख रुपये की राशि से सोलर पैनल स्थापित हो गया है । स्कूल में सोलर पैनल लगने से सौर ऊर्जा के जरिए विद्युत व्यवस्था हो गई है। विद्युत व्यवस्था होने के परिणामस्वरूप स्कूल में लाइट, पंखे आदि भी लग गए है जिसके चलते स्कूल के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को विद्युत संबंधी समस्या से निजात मिली है । विदित हो कि गत वर्ष रोटरी क्लब के बगदरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षको ने स्कूल में विद्युत न होने संबंधी समस्या से रोटरी क्लब के सदस्यों को अवगत कराया था। उसी समय से रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मिनेन्द्र डागा, अध्य्क्ष राजेंश गुप्ता एवं सचिव राहुल पालीवाल ने सक्रिय होकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए उनसे स्कूल में सोलर पैनल हेतु डेढ़ लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराई। उल्लेखनीय है कि बगदरा की माध्यमिक शाला गाँव से बाहर बनी हुई है जिसके चलते विद्युत खम्बे न होने की वजह से शाला बहुत वर्षों से विद्युत विहीन थी । पिछले साल दीपावली के समय बगदरा की विद्युत विहीन माध्यमिक शाला उस समय चर्चा में आई थी जब वहां पदस्थ माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने रात्रि समय दीपक जलाकर दीपावली मनाते हुए शाला परिसर को प्रकाशमान किया था। राशि जारी होने के बाद स्कूल मे सोलर पैनल की जल्द स्थापना में स्कूल के माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता का अहम योगदान रहा है। स्कूल के प्रधानपाठक टीकाराम कोरी,मदन गोपाल चोधरी, अनिल पटैल, राजेन्द्र गुप्ता ने स्कूल में सोलर पैनल स्थापित होने पर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा सहित रोटरी क्लब के प्रति आभार जताया है।

Aditi News

Related posts