27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 609 वाहन चालकों के काटे गए चालान

नरसिंहपुर दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में 609 वाहन चलकों के काटे गए चालान, जागरूकता हेतु निकाली गयी वाहन रैली, स्कूली बच्चों को दी गयी नियमों की जानकारी।
उल्लेखनीय है कि मान्नीय उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की जिले वासियों से अपील अपने एवं अपनी परिवार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवर्य रूप से करें एवं निश्चिंत होकर अपना सफर करें।
*जिले से सभी थाना क्षेत्रों में की जा रही कार्यवाही :-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को सख्ती से निदेर्शित किया गया कि जिस हेतु जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चालाकों द्वारा हेलमेट धारण न करने वाले 519 एवं चार पहिया वाहन चलकों द्वारा सीट बेल्ट धारण न करते हुये पाये जाने पर 90 व्यक्तियों के चालान काटे गये एवं उन्हे नियमों का सख्ती से पालन करने की दी गयी समझाईस।
स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी गयी जानकारी :- जिला अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा स्कूलों में जागरूकता शिविर का आयोजन कर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट धारण करने जागरूकता हेतु निकाली वाहन रैली :-जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहन रैली का आयोजन कर आमजनों को हेलमेट धारण करने हेतु जागरूक किया जा रही है एवं निर्देशों का पालन न करने पर चलानी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश :-जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देश दिये गये कि यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन किया जाना सुनि‍श्चित करें साथ ही साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करना सुनिश्चित करें। नियमों का पालन न करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की गयी है।

Aditi News

Related posts