34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में बैठक आयोजित 

जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में बैठक आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा में समस्त बीएसी, जन शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीआरसी गिरीश पटैल ने नए सत्र में कक्षा पहली एवं छठवीं में अधिक से अधिक बच्चों के नव प्रवेश, दूसरे विद्यालय से टीसी लेकर आए हुए बच्चों एवं कक्षा उन्नति वाले छात्रों की मैपिंग जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बीएसी संदीप स्थापक ने .जन शिक्षा केंद्र स्तर पर निर्माणकार्य की समीक्षा कर जल्द पहली किश्त के कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बीएसी योगेंद्र झारिया ने जी 20 के अंतर्गत संचालित गतिविधियो एवं पांचवी आठवीं पुनर्मूल्यांकन में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया। बीएसी मनीराम मेहरा ने बैठक में बताया कि नए सत्र की निशुल्क पुस्तके प्राप्त हो गई है जल्द शालाओ को प्राप्त होंगी। इस अवसर पर एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, सीएसी प्रशांत राय, देवी सिंह कीर, नेपाल झारिया,प्रमोद पठारिया, अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, प्रदीप मालवीय ,रामकृष्ण अहिरवार , दीपक आरसे आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts