24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

नन्हे गणितज्ञों का अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में हुआ चयन

नन्हे गणितज्ञों का अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में हुआ चयन

विश्व सहित भारत के सबसे बड़े अबेकस शिक्षा के प्रसिद्ध यूसीमास अबेकस की 22 वीं नेशनल प्रतियोगिता “लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में 2 सितम्बर 2023 में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अंश अबेकस एकेडमी नरसिंहपुर से कुल 4 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें लवयांश लोधी एवं शुभ सिंह ठाकुर ने अपने वर्ग में द्वितीय इनर अप एवं रेयांश बासपानी ने छठे वर्ग में चतुर्थ रनर अप में खिताब जीता। प्रतियोगिता में आठ मिनिट में दो सौ सवाल हल करने का लक्ष्य था। विजेता छात्रों ने 2- 3 दिसम्बर को मलेशिया में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में यूसीमास ग्लोबल फाउंडर प्रोफेसर डॉ. डिनो वांग मलेशिया, इंडिया यूसीमास हेड मि. स्नेहल कारिया द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋज बाफना ने सभी विजेताओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था प्रमुख शोभा नागपुरे एवं अभिभावकों ने भी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Related posts