30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पशु चिकित्सा एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश की सुरक्षा होगी राज्य सभा सांसद सोनी, गोवंश की सुरक्षा सभी को करना चाहिए सांसद राव उदय प्रताप

पशु चिकित्सा एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश की सुरक्षा होगी राज्य सभा सांसद सोनी, गोवंश की सुरक्षा सभी को करना चाहिए सांसद राव उदय प्रताप

करेली।   विगत दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में गोरक्षा संकल्प सम्मेलन के दौरान प्रदेश के शहरी क्षेत्रों एवं सभी विकास खंडों के लिए 406 पशु चिकित्सा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l नरसिंहपुर जिले के लिए 7 पशु चिकित्सा एंबुलेंस प्राप्त होने पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि पशु चिकित्सा एंबुलेंस के लिए हम लगातार प्रयासरत थे lइन पशु चिकित्सा एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश की सुरक्षा हो सकेगी l गोवंश की चिकित्सा के लिए टोल फ्री नंबर 1962 को भी जारी किया गया है lएंबुलेंस को लेकर हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं lनर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई इस पहल का हम स्वागत करते हैं l जिले के लिए 7एंबुलेंस के माध्यम से गोवंश की सुरक्षा व इलाज किया जाएगा l गोवंश की सुरक्षा हम सब को करना चाहिए l सांसद प्रतिनिधि अशोक भार्गव ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि गोवंश का अब समय-समय पर इलाज होगा l गोपालको अव इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा lभारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ने कहां की गोरक्षा और गो सेवा के लिए मध्य प्रदेश सरकार की पहल सराहनीय है l हम भी गोवंश की सुरक्षा को लेकर इनका इलाज करवाने में गोप्रेमियों के साथ लेकर सार्थक सहयोग देंगे l यह बहुत सार्थक कार्य है l पशूयो का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों अव राजसात किया जावेगा l जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजगर खान ने बताया कि 7 पशु चिकित्सा एंबुलेंस को राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ,क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह जी पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा 17 मई को हरी झंडी देकर जिला पशु चिकित्सालय से एंबुलेंस को रवाना किया जाएगा l गोवंश प्रेमी छोटू पटेल आशीष नेमा ,प्रमोद नेमा अरविंद नेमा विनीत कौरव ,अनुज तिवारी पत्रकार शैलेंद्र शर्मा अनुज ममार, जितेंद्र गुप्ता, गीत गोविंद पटेल, राम कुमार विश्वकर्मा , अभय हिंदुस्तानी ,अतुल नेमा, संजय मेहरा ,आंसुल नामदेव ,सुभाष तेनगुरिया ,मनोज शुक्ला, सागर पटेल आदि ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया l

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

Aditi News

Related posts