34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

खुशियों की दास्तां पक्के घर में प्रवेश कर प्रसन्न हुई अनिता खटिक

उमरिया- सब्जी का व्यवसाय करने वाली कैंप उमरिया निवासी अनिता खटिक जो कि कच्चे आवास मे रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी, सब्जी व्यवसाय इतनी आय नही होती थी, कि पक्का आवास बन जाए। उनके पक्के आवास के सपनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया , जिसके बाद 8 दिसंबर को अनिता खटिक ने पक्के आवास मे प्रवेष किया।
अनिता खटिक पति रमेश खटिक ने बताया कि वे सब्जी का व्यवसाय करती है तथा कैंप में कच्चे मकान मे रहती थी, बरसात के दिनों में पानी टपकता था, जिससे भारी परेषानियों का सामना करना पड़ था। वर्ष 2017- 18 में बीएलसी योजना घटक के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई जिसके बाद मकान बनाना प्रारंभ किया। किष्ते भी समय समय पर मिलती गई । आज पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। मकान में एक हाल, दो कमरा, किचन तथा लैथबॉथ बना हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बनने पर उन्होंने देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ,

Aditi News

Related posts