32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देश पर चमेली नाला गहरीकरण का कार्य प्रारंभ होने से वार्ड वासियों में हर्ष शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु परिषद है संकल्पित

रिपोर्टर- आशीष साहू,गोटेगांव

नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देश पर चमेली नाला गहरीकरण का कार्य प्रारंभ होने से वार्ड वासियों में हर्ष,शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु परिषद है संकल्पित

नरसिंहपुर गोटेगांव स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा वर्षा काल प्रारंभ होने के पूर्व बोसवार्ड शास्त्रीवार्ड गौरादेवी वार्ड से होकर जाने वाला चमेली नाला की गहरीकरण व साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर बारिश के मौसम में वार्ड वासियों को होने वाली विभिन्न परेशानियों से निजात दिलाने हेतु व्यवस्थित तरीके से परिषद द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं ज्ञात होवेकि बोस वार्ड पार्षद राजा ठाकुर द्वारा वार्ड वासियों की बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए बारिश के मौसम के पहले चमेली नाला का गहरीकरण व साफ सफाई कराए जाने हेतु आवेदन देने के अलावा शास्त्री वार्ड पार्षद श्रीमती श्रद्धा पंकज चौकसे एवं गौरा देवी वार्ड पार्षद डॉ पं.जितेंद्र चौबे ने भी चमेली नाला में बारिश के मौसम में पानी के भराव से वार्डवासियों को होने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों से छुटकारा दिलाए जाने हेतु परिषद में प्रस्ताव रखा था अध्यक्ष एवं सीएमओ ने तीनों वार्डो के पार्षदों के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ सुश्री साक्षी बाजपेई के मार्गदर्शन में साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा चमेली नाला पहुंच कर जेसीबी मशीन से नाले में जमी हुई गंदगी कचरा को निकालने के उद्देश्य गहरीकरण कर कचरा गंदगी को एकत्रित कर बाहर निकलवा कर पूर्णता व्यवस्थित कार्य कराया जा रहा है ताकि चमेली नाला में बारिश के जल भराव से आसपास रहने वाले रहवासियों को निजात मिल सके ताकि वार्ड वासियों व आम नागरिकों को आने जाने रहने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े जिसके लिए चमेली नाला के गहरीकरण व साफ सफाई का कार्य निरंतर कराया जा रहा है ज्ञात होवेकि शहर को सौंदर्यता प्रदान करने के उद्देश्य सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु नगरपालिका परिषद द्वारा लगातार भरपूर प्रयास कर शहर में विभिन्न जनहितैषी कार्य कराए जाने के साथसाथ प्रतिदिन साफ सफाई अभियान चलाकर गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि हमारा शहर स्वच्छता एवं सुंदर नजर आए इसके साथ ही परिषद द्वारा शहर में विभिन्न विकास कार्यों हेतु टेंडर आमंत्रित किए गए हैं शीघ्र ही उन स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे इसी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनमजितेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशन पर एवं नगर पालिका सीएमओ सुश्री साक्षी बाजपेई के मार्गदर्शन में साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा पूर्व में अहमना नाला पहुंच कर जेसीबी मशीन से नाले में जमी हूई गंदगी कचरा को निकालने के उद्देश्य गहरीकरण कर कचरा गंदगी को एकत्रित कर बाहर निकलवाकर साफ सफाई होने के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्रठाकुर एवं सीएमओ सुश्री साक्षीबाजपेई ने अहमनानाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर आसपास रहने वाले रह वासियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि नाले में गंदगी ना डालें कचरा नगर पालिका द्वारा भेजे जा रहे कचरा वाहन में ही डालें हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व हैकि हम अपने घरों से निकलने वाली गंदगी कचरे को नाला के साथसाथ आसपास के स्थानों पर डालने का प्रयास ना करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें ताकि साफसफाई स्वच्छता बनी रहे साथही संपूर्ण शहर में लगातार साफ सफाई करवाकर स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का हरसंभव प्रयास किये जाने के साथ ही शहर में शीघ्र और विकास कार्य कराए जाने हेतु शासन को एस्टीमेट बनाकर भेजे गए है शासन से मंजूरी मिलते ही उक्त निर्माण कार्यों की टेंडर किए जाएंगे परिषद द्वारा तात्कालिक स्थिति को देखते हुए चमेली नाला पर जो कार्य प्रारंभ किया गया है उसके लिए वार्ड पार्षदो व वार्डवासियों ने नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित कर भविष्य में इसी प्रकार की जनहितैषी कार्यों को तत्परता से कराए जाने की अपेक्षा की है। इस संबंध में शास्त्रीवार्ड पार्षद श्रीमती श्रद्धापंकज चौकसे का कहना हैकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए चमेली नाला का गहरीकरण व साफ-सफाई कराये जाना आवश्यक है साथही शहर में जहां-जहां से चमेली नाला गया है वहां पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है उसने हटाया जाना भी जरूरी है ताकि वार्ड वासियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके । इस संबंध में शास्त्रीवार्ड निवासी विष्णुदत्त दुबे का कहना हैकि मेरे एवं वार्डवासियों द्वारा जब भी कोई परेशानियां या समस्या के संदर्भ में नगरपालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को अवगत कराया गया तब तब तत्काल हम लोगों की समस्या का समाधान उनके द्वारा किये जाने के साथ ही वार्ड में पड़ी हुई गंदगी की प्रतिदिन साफ सफाई कराकर वार्ड को स्वच्छ एवं साफ रखा जा रहा है,। इस संबंध में वार्ड पार्षद डॉ पं.जितेंद्र चौबे का कहना हैकि चूंकि चमेली नाला हमारे गौरादेवी वार्ड से होकर गुजरता है इसलिए हमने वार्डवासियों को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने हेतु परिषद की बैठक में अध्यक्ष महोदया एवं सीएमओ मैडम का ध्यान आकर्षित करवाया था उन्होंने मेरी बात पर ध्यान देते हुए परिषद में प्रस्ताव पारित कर तत्काल प्रभाव से चमेली नाला का गहरीकरण व साफ सफाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया है अब बारिश के मौसम में वार्डवासियों को नाले से होने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस संबंध में रुद्र वार्ड पार्षद दुलीचंद विश्वकर्मा का कहना है कि नगरपालिका परिषद द्वारा रूद्रवार्ड में साफ सफाई अभियान तेजी से कराया जा रहा है एवं नगर के सभी वार्डो में सफाई मित्रों को वर्षाकाल को देखते हुए सफाई कार्य करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्रठाकुर के मार्ग दर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री साक्षी बाजपेई द्वारा सफाई मित्रों को निर्देश दिया गया हैकि बरसात के पहले सभी वार्ड की नालियां एवं नालो को गहराई से साफ किया जाए ताकि बरसात में पानी अवरुद्ध ना हो।

Aditi News

Related posts