27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर जिसके विरूद्ध 59 अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा सटटे की अवैध कमाई से सिंघई में कालोनी में डेढ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये गये 3 मंजिला मकान को किया जा रहा है जमीदोंज

फरार सटोरियों के सरगना, कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर को गिरफ्तार कर कराया गया केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध

कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर जिसके विरूद्ध 59 अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा सटटे की अवैध कमाई से सिंघई में कालोनी में डेढ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये गये 3 मंजिला मकान को किया जा रहा है जमीदोंज

मान्नीय मुख्य मंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज ंिसह द्वारा भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी/अवैध कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।
निर्देशों के तहत पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), द्वारा माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है।
गठित टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 15-5-2023 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखडे (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अंतर्गत कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवसी सिंघई कालोनी जसके विरूद्ध बमबाजी, मारपीट एवं जुआ-सटटा के 59 अपराध पंजीबद्ध है के द्वारा सट्टे की अवैध कमाई से सिंघई कालोनी में लगभग 600 वर्गफुट भूमि पर लगभग डेढ करोड़ रूपये की लागत से 2 हजार वर्ग फुट मे अवैध रूप से 3 मंजिला आलीशान मकान का निर्माण किया गया था को जमींदोज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिनॉक 9-5-23 को कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 27 सटोरियों को पकड़ते हुये 4 लाख 32 हजार 300 रूपये एवं 19 मोबाईल तथा 1 एक्सिस जप्त की गयी थी। कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री सुरेश सोनी, एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी ओमती श्री विरेन्द्र ंिसह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा हमराह स्टाफ के एवं थाना लार्डगंज, हनुमानताल एवं पुलिस लाईन का बल तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

Aditi News

Related posts