34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही, थाना सुआतला अंतर्गत 202 पाव देशी/मसाला शराब जप्त कर 6 आरोपियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

’’आपेशन प्रहार’’ के तहत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही, थाना सुआतला अंतर्गत 202 पाव देशी/मसाला शराब जप्त कर 6 आरोपियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु ’’आपरेशन प्रहार’’ चलाया जाकर असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जानकारियां एकत्रित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

➡️ *आपरेशन प्रहार के तहत नरसिंहपुर पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही, थाना सुआतला अंतर्गत बडी मात्रा में पकडी गयी अवैध शराब :-* उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जानकारियां एकत्रित कर लगातार धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में थाना सुआतला अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचनाएं के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना सुआतला पुलिस टीम द्वारा :-

➡️ देवेन्द्र रजक पिता कमल रजक निवासी ग्राम बम्हनी के कब्जे से 15 पाव देशी एवं 10 पाव मसाला शराब जप्त की गयी है।

➡️ सुनील पिता केवल निवासी जगदम्बा कॉलोनी, राजमार्ग से 50 पाव देशी एवं 20 पाव मसाला शराब जप्त की गयी है।

➡️ दशराथ पिता लालसिंह निवासी निवासी केरपानी से 17 पाव देशी एवं 07 पाव मसाला शराब जप्त की गयी है।

➡️ नरेन्द्र जैन पिता खेमचंद जैन निवासी रीछई से 50 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

➡️ संतोष पिता झेमलाल बुंदेला निवासी बम्हनी से 10 पाव देशी एवं 07 पाव मसाला शराब जप्त की गयी है।

➡️मोहन पिता गुमान खंगार निवासी गुडवारा से 16 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

इस प्रकार कुल थाना सुआतला पुलिस द्वारा कुल 202 पाव अवैध देशी/मसाला शराब जप्त कर 6 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

➡️ *अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* थाना सुआतला अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक ज्योति दिखित, उनि अभिषेक पटैल, आरक्षक सोनू सतारे, आरक्षक चन्द्रभान की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts