39.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातयात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी। जिलेवासियों को नियमों का पालन कर जीवन की रक्षा का दिया जावेगा संदेश।

सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातयात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी। जिलेवासियों को नियमों का पालन कर जीवन की रक्षा का दिया जावेगा संदेश।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सडक सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात सप्ताह के तहत यातायात सुरक्षा के लिए काम कर रहे समस्त संगठनों को अभियान में शामिल करने को कहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात सप्ताह से जोड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है :-

👉 बैंको के सामने वाहन खडे़ करने हेतु शाखा प्रबंधक बैंक के सामने फ्लेक्स लगवाए एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा बैंकों के सामने व्यवस्थित वाहन खड़ा करने हेतु निर्देशित करें।

👉 सभी व्यापारी अपनी दुकान का सामान नाली की सीमा से अन्दर रखें। व्यापारी द्वारा दुकान का सामान नाली की बाहरी सीमा में रखने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।

👉 सभी व्यापारी अपनी. अपनी दुकान मे आने वाले एवं दुकान से जाने वाले बड़ी गाड़ी सामान का परिवहन प्रातः 08:00 बजे से रात्रि के 08:00 बजे तक नही करें।

👉 रात्रि मे दुकान का कचरा रोड पर नही फेंके।

👉 सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने स्वच्छता बनाये रखे तथा डस्टबिन रखे दुकान से निकलने वाला कचरा नगर परिषद के कचरा वाहन मे ही डाले अन्यथा की स्थिति मे चालानी कार्यवाही की जावेगी।

👉 सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के सामने अपने स्वयं एवं ग्राहक के वाहन खडे़ ना करें।

👉 वाहन वाशिंग सेन्टर अपनी दुकान का पानी रोड पर नही बहाएं।

👉 सभी मेरिज गार्डन संचालक गार्डन मे आने वाले वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराए। वाहनों को रोड पर खड़ा नही करें।

➡️ यातायात पुलिस नरसिंहपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन हेतु रोको -टोको अभियान चलाया जा रहा है।

➡️ जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान उपस्थित वाहन चालकों से सुरक्षित वाहन चालन हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने हेतु अपील की जा रही है।

➡️ जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करने हतु समझाईस दी जा रही है तथा जो वाहन चालक नियमों का पालन ना करें उन्हें इसके लिए रोके-टोके तथा नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।

➡️ समझाइश के उपरांत भी जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।

➡️ सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत यातयात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता रथ नरसिंहपुर शहर के कंट्रोल रूम से राम मंदिर, शनिचरा सुभाष चौक, नगर पालिका तिराहा, गुलाब चौक से वापस होते हुए बाहरी रोड अष्टांग चिकित्सालय सुनका उसके बाद कंट्रोल रूम में समाप्त हुई। इस दौरान यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ यातायात मित्र भी उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी, यातायात एन एल धुर्वे सूबेदार पुष्पराज यादव, सउनि देवी सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शरीफ खान, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, संदीप शर्मा, आरक्षक विजय, आरक्षक पुष्पराज एवं यातायात मित्र से रिटायर्ड आर्मी मैन आरपी नेमा, डॉक्टर श्रीवास एवं अन्य यातायात मित्र उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts