35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में “अवैध शराब के विरूद्ध” अभियान के तहत थाना नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही।

*पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में “अवैध शराब के विरूद्ध” अभियान के तहत थाना नरसिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही।

अवैध शराब बनाने के अड्डे पर मारा छापा पकडी गयी 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त, 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री की गयी नष्ट, कार्यवाही के दौरान 24 लीटर देशी शराब भी की गयी जप्त।

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:- अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है।

अवैध शराब बनाने के अड्डे पर थाना करेली एवं सुआतला पुलिस ने मारा छापा 1000 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री नष्ट :- विगत दिवस मुखबिर के माध्यम से सूचना सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी करेली आशीष धुर्वे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापा मारा गया जिसके परिणाम स्वरूप अवैध शराब बनाते एवं बेचते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त हुयी एवं पुलिस टीम द्वारा लगभग 800 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी सुआतला ज्योति दिखित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारा गया जिसके परिणाम स्वरूप 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 9 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए लगभग 200 किलोग्राम महुआ एवं अवैध शराब बनाने की समग्री नष्ट की गयी है।

जिले के अन्य थाना क्षेत्र अंतर्गत भी की गयी अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही :- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनसे 24 लीटर अवैध देशी शराब एवं 16 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

Aditi News

Related posts