32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकडे गये, नगद 12 हजार 630 रूपये, 1 मोबाईल जप्त

सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकडे गये, नगद 12 हजार 630 रूपये, 1 मोबाईल जप्त

थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनंाक 1-3-23 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टिल्लू के टपरे के पास बल्दीकोरी की दफाई घमापुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से कागज पर अंक लिखकर सट्टा खिला रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति कागज मे सट्टे के अंक लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनी लाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी नई कलारी के पास बल्दीकोरी की दफाई घमापुर बताया, जिसके कब्जे से एक कापी जिसके पन्ने में सट्टंे के अंक लिखे है एवं लगवाड़ी रकम 7 हजार 530 रूपये जप्त करते हुये सोनी लाल चौधरी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक संजीव सिंह, राकेश पाण्डेय, आरक्षक सुनील, विजय एवं आरक्षक चालक सूरज क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग आरक्षक बालकिशन शर्मा, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना पनागर में आज दिनंाक 1-3-23 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरी में श्ेारू उर्फ नरेन्द्र नामक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शेरू उर्फ नरेन्द्र बर्मन उम्र 48 वर्ष निवासी रामवार्ड देवरी बताया जिसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी एवं नगद 2 हजार 600 रूपये, एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिये केा सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविन्द, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता आरक्षक राजेश एवं थाना पनागर के प्रधान आरक्षक गजराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 1-3-23 की शाम विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश होटल के पीछे मैदान में एक व्यक्ति सट्टा के अंक लिखकर रूपये पैसों का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ,गणेश होटल के पीछे मैदान में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोन्टी बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जरैान थाना पाटन वर्तमान पता गणेश होटल के पीछे माढोताल बताया जिसके कब्जे से 1 सट्टा पट्टी एवं नगद 2 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts