37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022″नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए हुआ आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण

नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के संबंध में जिले के सभी 6 विकासखंडों के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं क्लस्टर रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. एसके उप्रेलिया एवं डॉ. राजेश ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन की प्रक्रिया त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं समयबद्ध होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान आने वाली समस्याओं की त्वरित पहचान कर उन्हें शुरू में ही दूर करने की रणनीति तैयार रखें। आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जरूरत के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई समय पर पूरी हो।

प्रशिक्षण के दौरान नाम निर्देशन की प्रक्रिया और इसके प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई। नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक प्रपत्रों, शपथ पत्र/ घोषणा पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अदेय- नोड्यूज प्रमाण पत्र, निक्षेप राशि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही कहूट- Kahoot ऑनलाइन एप द्वारा प्रश्नोत्तरी से उनका मूल्यांकन भी किया गया।

प्रशिक्षण में नाम निर्देशन की अन्य प्रक्रिया में संवीक्षा, विधिमान्य उम्मीदवारों की सूची, नाम वापसी की प्रक्रिया, अंतिम रूप से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन, प्रतीक चिन्हों के आवंटन की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम सृष्टि जयंत देशमुख, श्री राजेश शाह, पूजा तिवारी, श्रीमती निधि सिंह गोहल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।

49 पाव मदिरा बरामद,अवैध मदिरा के 3 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को वृत्त गाडरवारा के ग्राम बारहाबड़ा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 36 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 13 पाव देशी मदिरा मसाला समेत कुल 49 पाव मदिरा बरामद की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 3 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।

अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

Aditi News

Related posts