37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पलोहा बड़ा, पशु चिकित्सालय पर नहीं हो रहा पशुओं का उपचार

पशु चिकित्सालय पर नहीं हो रहा पशुओं का उपचार
पलोहा बड़ा। इन दिनों क्षेत्र में फैले लंपी वायरस के प्रकोप ने पशु पालकों को चिंता में डाल दिया है। लंपी वायरस फैलने से पशु पालक पशुओं की सुरक्षा एवम उपचार को लेकर खासे परेशान दिख रहे है।पशु चिकित्सालय पलोहा बड़ा में पशुओं के उपचार के लिए कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिलता है। पशु विभाग के कर्मचारियों की स्वेच्छाचारिता के चलते पशु पालक पशुधन बेचने मजबूर हो रहा है। क्षेत्र में कृषक दुग्ध डेरी व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पुराने अनुभवों ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है।पशु पालकों का आरोप है कि पशुओं को समय पर उपचार न मिलने पर मवेशियों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सालय पलोहा बड़ा पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के पशु पालक निर्भर है परंतु कोई भी कर्मचारी मुख्यालय पर नहीं मिलता है। ग्राम खापा के पशुपालक राजा भार्गव की गाय पिछले सप्ताह से लंपी वायरस से जूझ रही है । कोई भी पशु चिकित्सक या कर्मचारी उपचार हेतु नहीं आया तो मजबूरी में निजी व्यय पर उपचार करा रहे है।क्षेत्र के पशु पालकों ने पशु चिकित्सालय पलोहा बड़ा की लचर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है तथा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Aditi News

Related posts