24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

नरसिंहपुर, 5 वी और 8 वी के परीक्षा परिणाम में जिला रहा अव्वल

नरसिंहपुर।  बीते शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के सभा कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मी द्वारा पोर्टल पर 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाओ के परिणाम सिंगल क्लिक द्वारा घोषित किए गए। घोषित परिणामो में नरसिंहपुर जिला 5 वी के परिणाम में 98.03 प्रतिशत एवं 8 वी के परिणाम मे 95.68 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। 5 वी की परीक्षा में जिले की शासकीय शालाओं से 10943 बच्चे शामिल हुए जिनमे से 10727 बच्चे उत्तीर्ण हुए । 10727 बच्चों में से 70 बच्चे ए प्लस ग्रेड, 1879 बच्चे ए ग्रेड, 4370 बच्चे बी प्लस ग्रेड, 3384 बच्चे बी ग्रेड, 728 बच्चे सी प्लस ग्रेड, 238 सी ग्रेड एवं 58 बच्चे डी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए। 8 की परीक्षा में जिले से कुल 11610 छात्र छात्राएँ शामिल हुए जिनमे से 11109 उत्तीर्ण हुए । पास हुए 11109 छात्र छात्राओं में 507 ए प्लस ग्रेड, 3318 ए ग्रेड, 4107 बी प्लस ग्रेड, 2472 बी ग्रेड, 500 सी प्लस ग्रेड , 173 सी ग्रेड एवं 32 छात्र छात्राएँ डी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए जून माह में स्कुलो में पढ़ाई कराई जाएगी एवं जुलाई में उनकी पुनः परीक्षा होगी। यदि उस परीक्षा में भी छात्र फेल होते है तो उनका रिजल्ट अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। दोनों परीक्षाओ में जिले के पूरे प्रदेश में अव्वल रहने की खुशी से जिले के अधिकारियों छात्र छात्राओं एवं शिक्षको में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। जिले के अव्वल रहने पर जिला कलेक्टर रोहित सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ सौरभ संजय सोनवणे, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं जिला परियोजना स्रोत समन्वयक एस के कोष्टी ने जिले के बीईओ, बीआरसी, एपीसी, बीएसी, सीएसी एवं समस्त स्कुलो के प्रधानपाठको , शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है एवं बेहतर परिणाम को शिक्षाको एवं छात्र छात्राओं की शानदार मेहनत का नतीजा बताया है।

Aditi News

Related posts