24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजनशिक्षासामाजिक

गाडरवारा तहसील के प्रमुख समाचार

एनसीसी कैम्प के लिए छात्राएँ रवाना

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एन सी सी की छात्राएं तीसरे वार्षिक कैंप के लिए खमरिया जबलपुर के लिए रवाना हुई। छात्राएँ इस कैंप में 8 दिसंबर तक सम्मिलित होगी। कैंप 2 एमपी गर्ल्स बटालियन जबलपुर द्वारा लगाया जा रहा है। सभी छात्राओं को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक और समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। विद्यालय की तरफ से छात्राओं को पीटीआई विक्रम शर्मा केम्प स्थल तक छोड़कर आये।

बारहाबड़ा में शिक्षको की सेवानिवृति पर विदाई कार्यक्रम

गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बारहाबड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक जगदीश प्रसाद साहू की शासकीय सेवा पूर्ण होने एवं सहायक शिक्षक गीता अग्रवाल की स्वेक्षिक सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अनेक शिक्षको ने उन्हें शॉल, श्रीफल , उपहार सहित माला पहनाकर विदाई दी। कार्यक्रम में चीचली बीआरसी डी के पटैल ने कहा कि दोनों शिक्षको का संपूर्ण सेवाकाल सराहनीय रहा है। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कमल सतारे, बीएसी अरुण दुबे सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कौरव एवं आभार मनोज वर्मा ने व्यक्त किया। विदाई कार्यक्रम में अनिल बोहरे, सरपंच रंजना बुधौलिया, गुड्डू तिवारी , वीरेंद्र रघुवंशी, लखनलाल श्रीवास ,किशोर विश्वकर्मा, खूबचन्द कोरी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विदाई कार्यक्रम उपरांत शिक्षक जगदीश साहू को उनके गाडरवारा स्थित आवास जाकर साईंखेड़ा बीएसी योगेन्द्र झारिया, जनशिक्षक संजय सोनी एवं मधुसूदन पटैल सहित अनेक शिक्षको ने उपहार देकर विदाई दी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीटीआई में रसायन प्रयोगशाला का अवलोकन

नवाचारी शिक्षक के के राजौरिया के कार्यो को सराहा

गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने स्थानीय बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में की गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। निरीक्षण के दौरान डीईओ श्री कुर्मी ने बीटीआई स्कूल में श्री राजौरिया द्वारा प्रयोगशाला में किए गए नवाचारों को छात्र उपयोगी बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा की विज्ञान एवं रसायन जैसे कठिन विषयो का ज्ञान छात्र छात्राओं को सरल टीएलएम का उपयोग करके ही दिया जा सकता है। इस अवसर पर बीईओ चीचली ए एस मसराम, प्राचार्य जयमोहन शर्मा, एस एन बसेडिया मधुसूदन पटैल, अनुज जैन आदि भी उपस्थित रहे।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन 2 दिसंबर को

गाडरवारा। क्षेत्र की शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए साईंखेड़ा ब्लॉक का शिविर सीएम राईज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में 2 दिसंबर दिन शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लगाया जाएगा । विदित हो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिविर आयोजन के नोडल अधिकारी और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सहायक नोडल अधिकारी होंगे जो शिविर स्थल की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। शिविर के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, शुद्ध पेयजल समेत सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्तर से दिये गए है। शिविर में नि:शक्तता प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी और नवीनीकरण भी किया जायेगा।बीईओ प्रतापनारायण ने सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो से अपनी शाला में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को एक शिक्षक के साथ शिविर में अनिवार्यत: उपस्थित कराने की अपील की है । शिविर में शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी छात्र छात्राओं का भी परीक्षण होगा।

सी एम राइज विद्यालय साईखेड़ा का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड साईखेड़ा में संचालित एकमात्र सी एम राइज विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी एच पो कुर्मी एवं जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्ठी द्वारा आकस्मिक निरिक्षण किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रताप नारायण भी उपस्थित रहे । विद्यालय पहुचने के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की कक्षाओ में जाकर निरीक्षण किया और विशेष निर्देश भी प्रदान किये। उंन्होने व कक्षा दसवीं में जाकर विद्यार्थियों से चर्चा कर निदानात्मक कक्षाओं के संचालन की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कक्षा में एल ई डी टी वी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी द्वारा लाइव डेमो क्लास का संचालन किया गया जिसे जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्मी द्वारा सराहा गया। इसके उपरांत विद्यालय के पुस्तकालय में संस्था प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा द्वारा डी ई ओ तथा डी पी सी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षकों से बातचीत करते हुए डी ई ओ द्वारा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सायं कालीन प्रार्थना के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किये गए। इसके उपरांत डी ई ओ , डी पी सी और बी ई ओ संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा के साथ प्रस्तावित भूमि स्थल का अवलोकन करने गए। उन्होंने बरहटा स्थित प्राथमिक शाला का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर वेणी शंकर पटेल, भानु प्रताप राजपूत, अखिलेश मेहरा, मनीष शंकर तिवारी, मोनिका राय , पूनम बसेडिया,पुष्प सिलावट,जी एस मेहरा, सरदार सिंह राजपूत , हल्केवीर पटैल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए शिविर आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र की शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सा परीक्षण के लिए साईंखेड़ा ब्लॉक का शिविर सीएम राईज उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा में आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ साईंखेड़ा जनपद अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत ने अतिथियों की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन कर किया। शिविर में चिकित्सकों डॉ डी पी पंथी, ऋतु वर्मा,राजेन्द्र सोनी, राकेश लोधी,हिमांशु पठारिया डॉ कुशवाहा ने 56 दिव्यांग छात्र छात्राओं का चिकित्सा परीक्षण किया जिनमे से 2 छात्रो के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गए एवं 11 छात्र छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में उदबोधन के क्रम में सर्वप्रथम साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने अतिथियों को शिविर से जुड़ी जानकारी दी। शिविर में साईंखेड़ा जनपद अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत ने कहा कि दिव्यांग छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए शिक्षको को विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना का भाव सभी मे होना चाहिए । शिविर के कार्यक्रम का संचालन बीएसी योगेन्द्र झारिया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा किया। शिविर के सफल आयोजन में बीआरसी गिरीश पटैल, डाइट व्याख्याता संजय शर्मा, अलका शर्मा ,बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा, प्रभात रूसिया , प्रशांत राय सहित शिक्षको वेनीशंकर पटैल, मनीष शंकर तिवारी, भानु राजपूत , देवेंद्र बसेडिया एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अभय जाट का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts