30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

एफ एल एन प्रशिक्षण केंद्र साईंखेड़ा में डीपीसी का हुआ आगमन

एफ एल एन प्रशिक्षण केंद्र साईंखेड़ा में डीपीसी का हुआ आगमन

साईंखेड़ा गाडरवारा-6फरवरी 2023 से शुरू हुए एफ एल एन प्रशिक्षण में आज तृतीय दिवस पर नरसिंहपुर से डीपीसी रमेश कुमार चतुर्वेदी ,एपीसी यजुवेंद्र सिलावट का आगमन हुआ जिन्होंने कक्ष क्रमांक 1 एवं कक्ष क्रमांक 2 में चल रहे प्रशिक्षण कक्षा एक एवं दो के शिक्षकों को मार्गदर्शन किया।साथ ही उन्होने बताया कि किस तरह से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट करना है साथ ही उन्होंने एम शिक्षा मित्र लगाई जाने वाली अटेंडेंस के बारे में भी चर्चा की।

और सभी शिक्षकों को टेबलेट खरीदने हेतु भी जानकारी दी साथ ही शासन की योजना से बाक़ीब कराया,उक्त अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक गिरीश पटेल,प्रशिक्षण प्रभारी योगेंद्र झारिया ,बीएससी संदीप स्थापक,मनीराम मेहरा,सी ए सी प्रशांत राय,डीआरजी देवेंद्र बसेड़िया,सुरेश श्रीवास,हरिगोविंद पटेल,रामगोपाल श्रीवास,विनय रावत,सुनील श्रीवास,एम आईसी वेदप्रकाश राजपुत,आदि के साथ शिक्षक गण जिनमें हरीश तिवारी,प्रभात रूसिया,मानक लाल अहिरवार,बंशीलाल अहिरवार,श्रीमती दसोदा अहिरवार,पोहप सींग पटेल,पंकज पाठक,तुलसीकान्त श्रीवास्तव,सभी प्रशिक्षणकर्ता मौजूद रहे,सभी ने सहभागिता प्रदान की ।

Aditi News

Related posts