19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

विवेक तन्खा के जन्मदिन पर अस्पताल मे वाटी खिचडी

विवेक तन्खा जी के जन्मदिन पर अस्पताल मे वाटी खिचडी गाडरवारा _रोटरी इंटरनेशन के गौरव पुरुष,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक तंखा जी के जन्मउत्सव में रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा,आज सेवा दिवस के रुप में कार्यक्रम किया गया! जिसमें सर्वप्रथम शासकीय हॉस्पिटल गाडरवारा में मानव सेवा संघ के माध्यम से बनाई गई !रसोई में, अन्नपूर्णा जी की पूजन उपरांत, लगभग ढाई सौ व्यक्तियों को खिचड़ी एवं फल का वितरण क्लब के माध्यम से किया गया! इसके पश्चात हॉस्पिटल परिसर में श्री विवेक तंखा जी के जन्म उत्सव पर पौधा रोपण किया गया! रेलवे स्टेशन गाडरवारा परिसर में भोजन वितरण राम रोटी के माध्यम से इसके उपरांत रोटरी क्लब द्वारा गोदीत टाउन प्राथमिक शाला में बच्चों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया! इस कार्यक्रम में SDOPश्री अजीत पटेल जी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे.अशोक राजपूत, रोटे.मिनेंद्र डागा,रोटे. मनोज राय ,रोटे. राजीव जैन,रोटे. शरद मौलासरिया,रोटे.उमाशंकर दुबे,रोटे.सुरेंद्र साहू, रोटे.मनीष जसवाल,रोटे.मनोज वसा, रोटे.नीलेश साहू, रोटे.प्रियंक सोनी, रोटे.अभिषेक बड़कुर, रोटे.सुनील,रोटे.संजय गुप्ता, रोटे.रामकुमार चौकसे एवं मानव सेवा संघ समिति,पत्रकार बंधु, गाडरवारा नगर के गणमान्य नागरिक,टाउन स्कूल स्टॉप एवं बच्चे,हॉस्पिटल स्टॉप आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया!

Related posts