31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्वालियर,मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रहा है आरोग्यधाम

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर में स्थित आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सिटी सेंटर में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष श्री विष्णु जैन एवं सचिव श्री सुरेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरोग्यधाम ग्वालियर अंचल में ऐसे लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है जो महंगा इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा आरोग्यधाम के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ यहां के प्रबंधन का व्यवहार कुछ ऐसा है कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज की आधी बीमारी पहले ही दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा और स्वास्थ्य दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं जहां  सरकार के भरोसे ही काम नहीं हो सकता है। यही कारण है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन तथा निजी क्षेत्र आगे आए जिससे चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी हुई है।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पण भाव का उल्लेख करते हुए कहा संघ व्यक्ति के निर्माण में जुटा हुआ है। संघ की शाखाओं और कार्यक्रमों से स्वयंसेवक संकल्प सेवा समर्पण और राष्ट्रभक्ति सीखता है और इसी सीख को वह सामाजिक जीवन में उतारता है जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा आरोग्यधाम का निर्माण भी इसी भाव में अंतर्निहित है।
ग्वालियर स्थित आरोग्यधाम में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से सीमेंस कंपनी ने सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल की है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्वालियर चंबल अंचल में उनकी ओर से उपलब्ध कराएं चिकित्सा उपकरण और सुविधाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया।

Aditi News

Related posts