28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,नवागत पुलिस अधीक्षक ने थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की थाना परेड़ कराते हुये सभी की करवाई प्रोफाईल एंव फोटो अपडेट

नवागत पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की थाना परेड़ कराते हुये सभी की करवाई प्रोफाईल एंव फोटो अपडेट

सभी को दी गयी हिदायत, चुनावी प्रक्रिया के दौरान अशांति का वातावरण किया निर्मित या कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया तो की जायेगी कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान कराने तथा शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को थाने बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेट करने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 18-10-2023 को अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया, पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल को मोबाईल नम्बर, फोटो आदि से अपडेट किया गया इसके साथ जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को कड़ी हिदायत दी गयी कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Aditi News

Related posts