39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर के प्रमुख समाचार

जिला जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 2 पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई

आज शाम 6 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर थाना पनागर में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री ब्रम्हदत्त दुबे, एवं थाना यातायात में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह तथा रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सौरभ तिवारी, की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि आप सभी ने 37 से 41 साल तक की सेवा अवधी को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

आज रात्रि में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 106 गैरम्यादी वारंटी , 268 गिरफ्तारी वारंटी तथा मामलों में फरार 07 आरोपी पकडे गये

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु आज दिनॉक 30-11-22 की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3-4 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त मे 106 गैर म्यादी वारिटयों एवं 268 गिरफ्तारी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 07 आरोपियों को पकडा गया वहीं 118 जमानती वारंट भी तामील किये गये।

स्वच्छता सर्वेक्षण में कार्यालयों की स्वच्छता की क्षेणी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर को मिला द्वितीय स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 में लगे सफाई योेद्धाओं, सफाई संरक्षकों, स्व सहायता समूह के प्रतिनिधियों आदि के साथ साथ स्वच्छता मित्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज दिनॉक 1-12-22 को मानस भवन के प्रेक्षागृह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता सैनिकों, स्वच्छता मित्रों, संस्था के प्रभारियों नागरिक समूह, स्व सहायता समूह, एन.जी.ओ., रहवासी संघ मार्केट , स्वच्छ इनोवेशन के प्रतिनिधियों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर को कार्यालयों की स्वच्छता की क्षेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त होेने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जबलपुर पुलिस की ओर से सम्मान समारोह में पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह को प्रशस्ती पत्र एवं मोमेन्टो देकर महापौर श्री जगतबहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ , नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, स्वास्थ प्रभारी एम.आई.सी. सदस्य श्री अमरीश मिश्रा के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों कें द्वारा सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार पूरे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर की नियमित प्रतिदिन साफ सफाई रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के निर्देशन में सफाई कर्मियों द्वारा करायी जाती है। समय समय पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा स्वयं भी औचक साफ सफाई का निरीक्षण किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस लाईन का किया औचक निरीक्षण

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* आज दिनॉक 2-12-2022 को पुलिस लाईन जबलपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

आपने पुलिस लाईन जबलपुर में आरर्मोरी शाखा में आर्म्स के रख रखाव, साफ सफाई एवं स्टोर शाखा में बलवा ड्रिल सामग्री, डी.एफ.एम.डी, एच.एच.एम.डी. के रख रखाव का निरीक्षण करते हुये आर्म्स की नियमानुसार साफ सफाई होती रहे एवं ड्रोन कैमरे तथा डी.एफ.एम.डी, एच.एच.एम.डी. चालू एवं चार्ज हालत में हों रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी को निर्देशित किया, तत्पश्चात आपने वाहन शाखा में खडे वाहनों का भी निरीक्षण करते हुये वाहनों के पीए एवं सायरन सिस्टम चालू हालत में है कि नहीं को चैक किया।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आपकंे द्वारा दिनॉक 18-11-22 को पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान आर्म्स की साफ सफाई एवं शासकीय वाहनों को दुरूस्त हालत में रखने हेतु आदेशित किया गया था।

आदेश के परिपालन में क्रेन एवं अन्य वाहनों में डेंट पैंट करवाते हुये वाहनों को दुरूस्त कराया गया है, आज औचक निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा उक्त वाहनों को विशेष रूप से चैक किया गया।

आपने पुलिस लाईन के कार्यालयीन स्टाफ को स्वच्छता के महत्व को बताते हुये साफ सफाई रखने हेतु आदेशित करते हुये रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को भी पुलिस लाईन परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की थाना अधारताल, घमापुर, ग्वारीघाट पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लीटर कच्ची, 269 पाव अंग्रेजी/देशी शराब कीमती 17 हजार 950 रूपये की एवं शराब बिक्री के नगद 1460 रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा

थाना ग्वारीघाट अंतर्गत पुराने रेल्वे स्टेशन के पास दबिश देते हुये गोलू महार उम्र 29 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती ग्वारीघाट से 31 पाव अंग्रेजी, 29 पाव देशी शराब कीमती 5 हजार रूपये की जप्त की गयी।

इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट अंतर्गत पुरानी बस्ती रामलला मंदिर के आगे दबिश देते हुये उमेश पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट के कब्जे से 7 पाव अंग्रेजी एवं 13 पाव देशी शराब कीमती 1400 रूपये की जप्त की गयी।

इसी प्रकार थाना घमापुर अंतर्गत चांदमारी टेस्टिंग रोड में मे दबिश देेकर श्रीमति रीता कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी चांदमारी टेस्टिंग रोड के कब्जे से 43 पाव देशी एवं 2 लीटर कच्ची शराब कीमती 2350 रूपये की तथा शराब बिक्री के 1460 रूपये तथा शुभम कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी चंादमारी तलैया के कब्जे से 42 पाव देशी एवं 2 लीटर कच्ची शराब कीमती 2300 रूपये की जप्त की गयी।

इसी प्रकार थाना अधारताल अंतर्गत अमखेरा पानी की टंकी के पास दबिश देते हुये राज लखेरा उम्र 34 वर्ष निवासी बडी स्कूल के पास पनागर से 115 पाव देशी शराब कीमती 6 हजार 900 रूपये की एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गयी।

उपरोक्त सभी के विरूद्ध थाना ग्वारीघाट, घमापुर एवं अधारताल में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राम सनेह शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक हरिशंकर , आरविंद, राममिलन , अमित श्रीवास्तव, राकेश बहादुर सिंह आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts