37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,योग जागरूकता एवं एकता का संदेश देने के उद्देश्य से 12 ज्योतिर्लिंग 8 हजार कि.मी. की सायकिल यात्रा पर निकली सुश्री पूजा तानाजी बुधावले ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा से की मुलाकात

योग जागरूकता एवं एकता का संदेश देने के उद्देश्य से 12 ज्योतिर्लिंग 8 हजार कि.मी. की सायकिल यात्रा पर निकली सुश्री पूजा तानाजी बुधावले ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा से की मुलाकात

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आपकी हौसलाअफजाई कर सायकिलिंग के उद्देश्य की सराहना करते हुये यात्रा सुकुशल पूर्ण करने की कामना करते हुये दी शुभकामनायें

सुश्री पूजा तानाजी बुधावले निवासी पुणे महाराष्ट्र ने 12 ज्योतिर्लिंग लगभग 8 हजार किलो मीटर की सायकिल यात्रा दिनॉक 8-10-2022 को प्रारम्भ की है। आपका कहना है कि लगभग 2 माह मे तमिलनाडू के रामेश्वरम पहुंचने में लगेगा।

आपके द्वारा इस सायकिल यात्रा का स्लोगन ‘‘ योग मेरा कर्म है एकता मेरा धर्म है ’’ बताते हुये इस सायकिल यात्रा का प्रमुख उद्देश्य योग जागरूकता एवं एकता का संदेश देना बताया।

आप अभी तक 1400 कि.मी. यात्रा कर चुकी हैं। आज सायकिल सर्विसिंग हेतु कटनी से जबलपुर आयी थी, आपने पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) से मुलाकात की।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आपकी हौसलाअफजाई कर सायकिलिंग के उद्देश्य की सराहना करते हुये यात्रा सुकुशल पूर्ण करने की कामना करते हुये शुभकामनायें दी।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आपने वर्ष 2017 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार कि.मी. की यात्रा 35 दिवस में पूरी की थी।

Aditi News

Related posts