30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 300 नग नशीले इंजैक्शन एवं बिक्री की रकम नगद 1 हजार रूपये तथा एक्टीवा जप्त

क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 300 नग नशीले इंजैक्शन एवं बिक्री की रकम नगद 1 हजार रूपये तथा एक्टीवा जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा 2 आरोपियो को 300 नग नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 

थाना प्रभारी अधारताल श्री शेैलष मिश्रा ने बताया कि में आज दिनांक 26-10-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक्टीवा एमपी 20 एस.डब्ल्यू 4839 की डिक्की में 2 व्यक्ति काफी अधिक संख्या में नशीले इंजैक्शन रखकर बेचने के उद्देश्य से कहीं जा रहे हैं जो कुछ की देर में बटीजा पैट्रोलपंप के पास से निकलेंगे सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा सुभाष नगर में बटीजा पैट्रोलपंप के पास घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद मुखबिर के बतायेनुसार एक्टीवा एमपी 20 एसडब्ल्यू 4839 में 2 व्यक्ति आते हुये देखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम सूरज भान शर्मा पिता हरी प्रसाद शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी बाल विहार सोसायटी हाउसिंग बोर्ड महाराजपुर एवं पुरूषोत्तम उर्फ गुड्डू पिता मिठाईलाल कनौजिया उम्र 42 वर्ष निवासी जय प्रकाश नगर थाना अधारताल बताये जिन्हें सूचना से अगवत कराते हुये डिक्की की तलाशी ली तो डिक्की के अंदर अवैध रूप से 300 नग ब्यूपाईन नशीले इंजैक्शन रखे हुये मिले, कब्जे से 300 नग नशीले इंजैक्शन, बिक्री की रकम 1 हजार रूपये, 3 कीपैड मोबाईल, तथा एक्टीवा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका-* दोनों आरोपियों केा नशीेले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक विमल विश्वकर्मा, इंद्रजीत यादव, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविंद शर्मा, नीरज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts