ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,सतधारा एसएसटी चैक पर पोस्ट पर 6 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त,उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई

सतधारा एसएसटी चैक पर पोस्ट पर 6 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त,उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गये हैं, जिसमें गठित टीमों द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही वीडियोग्राफी की जा रही है।

इसी क्रम में जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत सतधारा में बनाये गये एसएसटी चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 2064 में श्री अमन जैन डोभी से 6 लाख 40 हजार रुपये नकद राशि जब्त की। जांच के दौरान उनके पास कोई वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री परसराम ठाकुर, एसएसटी प्रभारी श्री शिवेन्द्र शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts