35.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शासकीय हाई स्कूल सहावन की एक और उपलब्धि

शासकीय हाई स्कूल सहावन की एक और उपलब्धि

राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा कु.दीक्षा वर्मा ने एकल अभिनय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया प्रवेश

गाडरवारा। भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम राष्ट्रीय कला उत्सव में शास्त्रीय गायन , शास्त्रीय नृत्य ,लोक नृत्य , लोक गीत ,चित्रकला , मूर्तिकला और एकल अभिनय आदि 10 विधाएं शामिल होती हैं। उक्त कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल सहावन से 8 छात्राओं ने सहभागिता की थी जिसमें कु प्राची वर्मा कक्षा 10 वीं ने शास्त्रीय नृत्य , दीक्षा वर्मा कक्षा 10 वीं ने एकल अभिनय , शिवानी पटेल कक्षा 10 वीं,स्नेहा विश्वकर्मा 10वी (ढोलक वादन) ने लोकगीत गायन , अंकिता वर्मा कक्षा 10 वीं ने मूर्तिकला एवं पूनम विश्वकर्मा कक्षा 10 वीं ने पारंपरिक खेल खिलोने में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इनके अलावा निकिता वर्मा ने चित्रकला और विकांक्षा विश्वकर्मा ने लोकनृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । सभी प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं ने जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें गत वर्ष में संभाग स्तर तक पहुँचने वाली छात्रा प्राची वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा निवासी सहावन ने शास्त्रीय नृत्य और दीक्षा वर्मा पिता दीपचंद वर्मा निवासी सहावन ने एकल अभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया । पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट मॉडल स्कूल जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल सहावन की दोनो बेटियों ने अपनी अपनी विधा में सर्वोत्तम प्रस्तुति दी और एकल अभिनय प्रतियोगिता में कु दीक्षा वर्मा पिता दीपचंद वर्मा कक्षा 10 वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने स्कूल , गुरुजन , गांव,जिले, और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सूर्यकांत मेहरा का कुशल नेतृत्व एवं स्कूल के शिक्षक शिरीष पाटकार, संजय कौरव, लखन लाल चौधरी , परषोत्तम लोधी , गणेश वर्मा , विपुल तिवारी व श्रीमती अंकिता मेहरा का कुशल मार्गदर्शन रहा।

Aditi News

Related posts